उत्तराखंड…हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू, इस कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश प्रभारी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

देहरादून। उत्तराखंड में जबरदस्त हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल शुरू हो गई है। हार के बाद कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को लपेटे में लिया है।

उन्होंने बाकायदा अपने फेसबुक वाल पर यादव के लिए कुछ तल्ख टिप्पणियां की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यादव उन लोगों में से हैं जो दिल्ली से आते हैं और उत्तराखंड को लूट के निकल जाते हैं।


उन्होंने लिखा है… ‘देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है आपको मुंह की खानी पड़ी आपने उत्तराखंड की राजनीति मैं कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे यह लिखने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही कि आप महा झूठे इंसान हैं क्या आपने मुझे कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर किया अन्यथा सोनिया आनंद अपने में सक्षम थी है और रहेगी आप जैसे नेताओं के पीछे घूमने की आवश्यकता मुझे कभी नहीं थी और जनता बहुत समझदार है जनता ने आप का बोरिया बिस्तर बांध ही दिया आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं माफ कीजिए यादव जी मैं कलाकार हूं और आप जैसे लोगों की लाइन मेरे पीछे बहुत लंबी लगती है मुझे प्रियंका जी से मिलना होगा य मोदी जी से मिलना होगा तो मुझे आप जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि आप जैसे लोग दिल्ली से आ कर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई लेकिन उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगा।’


अपनी पोस्ट उन्होंने #Sonia #Gandhi #Priyanka #Gandhi #Rahul #Gandhi #Ganesh #Godiyal #Pritam #Singh आदि को टैग भी की है। सोनिया हरक सिंह रावत की नजदीकी रही हैं। वे लोक गायिका हैं और चुनाव से कुछ समय पहले प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गादियाल की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी।

https://www.facebook.com/soniya.anandrawat/posts/pfbid02Fw45zgAqcAyTRk3w1cB7CEN1ThEt1BntDLCjaSAjM6JKZ1dQXkY7vWarbxFFKgLTl

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *