बागेश्वर… मारपीट के बाद दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस थाने, खोले एक-दूसरे के राज, क्रास एफआईआर दर्ज
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट थाना अंतर्गत सरकारी अध्यापक पर एक ग्रामीण ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है जबकि अध्यापक ने भी ग्रामीण पर शराब पीकर उसके साथ मारपीट व अभ्रदता करने की तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना 20 जुलाई की है लेकिन मुकदमे कल शाम दर्ज किये गए हैं।
पहली तहरीर के मुताबिक सोराग गांव निवासी आनंद सिंह 20 जुलाई की शाम सात बजे वाछम धूर बैंड के पास था तभी कालो गांव निवासी हुकुम सिंह कालाकोटी ने उस पर हमला कर दिया। कालाकोटी जूनियर हाईस्कूल धूर में शिक्षक है।
आरोप है कि हुकुम सिंह ने आनंद सिंह पर पत्थर से वार करके उसके दांत तोड़ दिये इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। आनंद सिंह कहना है कि धूर गांव के जूनियर हाईस्कूल में तैनात हुकुम सिंह सरकारी सेवा में रहते हुए भी राजनीति में खुलकर हिस्सा लेता है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। दूसरी ओर हुकुम सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि 20 जुलाई की शाम सात बजे आनंद सिंह ने शराब पीकर धूर बैंड में मारपीट की इस बीच धक्का-मुक्की में आनंद सिंह नीचे गिर गया और उसके दांत टूट गया। अब आनंद सिंह उस पर दांत तोड़ने का झूठा आरोप लगा रहा है। उसने कुछ लोगों के नाम भी दिये हैं। जो उस वक्त घटना स्थल पर मौजूद थे और उन्होंने उनका बीच-बचाव किया था।
हुकुम सिंह का कहना है कि आनंद सिंह के पास एक अवैध बंदूक है और उसने हुकुम सिंह को हाॅस्पिटल में डाॅक्टर के सामने गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने कल शाम को दोनों की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए। मामले की छानबीन की जा रही है।
हल्द्वानी… तमंचे और दो जिंदा कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी… सफलता: 4.45ग्राम स्मैक के साथ वैलेजली लाॅज गोलू नशेड़ी गिरफ्तार