बिलासपुर ब्रेकिंग : अली खड्ड जल विवाद मामले पर राज्यपाल ने किया चीफ सेक्रेटरी से जवाब तलब, संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जारी

सुमन डोगरा, बिलासपुर(हिमाचल प्रदेश )। बिलासपुर और सोलन जिला की सीमाओं पर अली खड्ड में लगने वाली कीकर नवगांव पेयजल योजना को लेकर अब राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी से जबाब तलब किया है।  तुरंत इस मामले की पूरी जानकारी राज्यपाल हाउस को भेजने के निर्देश दिए है।

वहीं, इस विवादित योजना को लेकर क्षेत्र में गठित अलीखड बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों राज्यपाल से बिलासपुर दौरे के दौरान नड्डा आवास पर मिला था और उनसे क्षेत्र के  ग्रामीण लोगों पर पुलिस द्वारा बनाए गए मुकदमों को रद्द करने की मांग की थी। 

राज्यपाल ने संघर्ष समिति की बात को गौर से सुनने के बाद आश्वासन दिया था कि उनकी मांग पर आवश्यक करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

वहीं, बता दे की संघर्ष समिति ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में बताया कि गुजरात अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा अलीखड्ड से पानी उठाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन 10लाख लीटर पानी प्रतिदिन इस खडड से उठाने की योजना  को बनाया गया है लेकिन इस योजना के बनने से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को पानी की किल्लत होने की संभावना है जिसके लिए क्षेत्र के लोग इस योजना का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

  ज्ञापन में कहा गया कि जब क्षेत्र के लोगों ने इस योजना का विरोध किया तो जल शक्ति विभाग अर्की ने  त्रिवेणी घाट पर पुलिस का दबाब बनने की कोशिश की और  विरोध कर रहे दर्जनों महिलाओं पुरुषों, बच्चों और क्षेत्र के  साधु संतों  पर लाठीचार्ज करके उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए।  ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र के लोग पिछले एक महीने से इस योजना का विरोध दर्ज कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की।

ज्ञापन में पुरजोर मांग की गई है कि सरकार इस विवादित योजना का तुरंत  समाधान करे और अंबुजा को किसी दूसरे स्थान से पानी की व्यवस्था करे साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों पर दर्ज सभी झूठे मुकदमों को वापिस ले। वहीं, त्रिवेणी घाट पर योजना के विरोध में चल रहे क्रमिक अनशन में अब मातृ शक्ति ने मोर्चा संभाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *