रानीपोखरी… ब्रेकिंग : बड़कोट-भोगपुर मार्ग पर लगभग 4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, महिला स्मगलर को सौंपने डांडी जा रहा था, जिले के स्कूली छात्रों में थी सप्लाई

रानीपोखरी। एसटीएफ ने रानीपोखरी के बड़कोट—भोगपुर मार्ग पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 3किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति डांडी में किराये पर रहने वाली एक महिला को उक्त चरस की सप्लाई देने जा रहा था। उसका दावा है कि महिला देहरादून के स्कूलों के छात्रों में इस मादक पदार्थ की बिक्री करती है। पुलिवस अब नशे की सौदागर नेपाली महिला की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।


मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के उप निरीक्षक विकास रावत 27 दिसंबर की शाम को हेड कांस्टेबल चिरंजीत सिंह, वेद प्रकाश भट्ट व कांस्टेबल बृजेंद्र चौहान के साथ रानीपोखरी के आगे वीरपुर के पास गश्त पर थे। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि भोगपुर बड़कोट मार्ग से एक चरस तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर आने वाला है।

बागेश्वर…बर्फबारी : जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, जिले भर में बारिश, ठंड बढ़ी

इस बीच रानीेपोखरी की चीता टीम के कांस्टेबल सुनील और दिनेश भी इस टीम से आ जुड़े। पुलिस की टीम वाहनों में सवार होकर भोगपुर बड़कोट तिराहे पर आ जमी। इसी बीच उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बैग लेकर आता दिखाई पड़ा। उसने पुलिस को देखा तो वापस लौटने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसने स्वीकार किया कि उसके हाथ में पकड़े बैग में चरस रखी है।

हल्द्वानी…अपराध : पुलिस ने दबोचा 16 साल का ड्रग्स हैंडलर, पीलीकोठी क्षेत्र के ड्रग्स स्मगलर के नाम का हुआ खुलासा, अब गिरफ्तारी की तैयारी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


इस पर एसआई रावत ने पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ जवाहर लाल को फोन पर मामले की सूचना दी और मौके पर पहुंचने का आग्रह किया। कुछ ही देर में उपाधीक्षक जवाहर लाल भी मौके पर पहुंच गए। उनकी निगरानी में पुलिस की टीम ने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली उसके हाथ में पकड़े बैग में एक पारदर्शी पन्नी में काले रंग का पदार्थ मिला जो चरस थी। तौलने पर पन्नी समेत उसका वजन 3किलो 900 ग्रम था। उसकी जेब से 7000 रूपये और उक मोबाइल भी बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लोकतंत्र के महापर्व पर तीन पीढियां ने किया एक साथ मतदान

हिमाचल…कोरोना धमाका: यहां सरकारी स्कूल के 9 बच्चे, प्रधानाचार्य सहित कुल 13 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

पुलिस टीम ने सभी सामान सीज कर दिय। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अर्जुन चन्द्र उर्फ कालू चन्द्र बताया। वह नेपवाल के बांकी जिले के कोहलपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस वह नेपाल के बाकी जिले के कोहलापुर के कमलापुर निवासी व्यक्ति के साथ लेकर आया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने

पिथौरागढ़… ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री चुफाल को एस्कॉट करने वाला वाहन पाले में फिसल कर पलटा, सुरक्षाकर्मी बाल—बाल बचे

जिसे प्राइमरी स्कूल डांडी के पास किराये के मकान में रहने वाली एक नेपाली मूल की महिला को दिया जाना था। जिसे वह अपने माध्यम से देहरादून में शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तक पहुंचाती है। अब पुलिस इस महिला को दबोचने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *