जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डोर टू डोर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को दी जा रही है महत्वपूर्ण सभी जानकारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पांडेय जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा के निर्देशन में 21 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक “Special door to door awareness campaign ” चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 27/11/2023 को जिला अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों( ग्राम- थामथोली, कपकोट, डुबरा, भनोली, चगेठी,डूंगरा,मजेडा़,कडियामड़, कठार) में पैरा लीगल वालियंटर द्वारा डोर- टू-डोर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, पीड़ितों, आपदा पीड़ितों, यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक/शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं,आपदा प्रबंधन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी, जिला देहरादून ( पूरे राज्य श्रेत्राधिकार वाले) में काम कर रहे वाणिज्यिक न्यायालय (commercial court) की भूमिका व लाभ ,नाल्सा हेल्पलाइन नंबर-15100, नाल्सा, साल्सा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओ तथा 9 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत,व 30 नवम्बर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में आयोजित वृहद बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर से संबंधित जानकारी दी गई।