अल्मोड़़ा…लो जी: हाईस्कूल में फेल हुई लड़की को सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए कथित टीचर ने बुलाया भीमताल और अब दोनों लापता, केस दर्ज

अल्मोड़ा। हाई स्कूल में फेल हुई अल्मोड़ा की एक लड़की को उसके कथित अध्यापक का फोन आता है, वह कहता है कि उसेएक परीक्षा भीमताल आकर देनी होगी। माता पिता उसे उस ही दिन अल्मोड़ा से भीमताल के लिए रवाना कर देते हुए। इसके बाद आठ दिन तक लड़की से माता पिता की फोन पर लगातार बात होती रहती है। लेकिन 19 जून के बाद लड़की का फोन अचानक स्विच आफ हो जाता है, ​कथित अध्यापक का फोन भी स्विच आफ आ रहा है। अपने स्तर से बेटी की तलाशकरने के बाद लड़की का पिता मदद की गुहार लगाते हुए अल्मोड़ा कोतवाली पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करलिया है और लड़की की तलाश शुरू कर दी है।


मामला एल शाह रोड निवासी लड़की का पिता कल कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचा और पूरी राम कहानी पुलिस को सुनाई।

देहरादून…ब्रेकिंग : आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी राम विलास यादव गिरफ्तार

लड़की के पिता के मुताबिक उसकी बेटी इस वर्ष हाईस्कूल में फेल हो गई थी। 11 जून को लड़की के फोन पर स्वयं को अध्यापक बता रहे एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि यदि उसे पास होना है तो उसे भीमताल आना होगा।

महाराष्ट्र का संकट… ब्रेकिंग : उद्धव के चलाचली की बेला, सीएम आवास छोड़ सामान उठा कर मातोश्री पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

यहां उसकी कुछ परीक्षाएं ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में पास होने के बाद उसे बोर्ड परीक्षाओं में पास कर दिया जाएगा। माता पिता ने कथित अध्यापक की बात पर यकीन किया और उसी दिन अपनी बेटी को भीमताल के लिए रवाना कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

सुप्रभात…आज का पंचांग,आज होगी यह परीक्षा,आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


इसके बाद उनकी अपनी बेटी से लगातार फोन पर बातचीत होती रही। यह सिलसिला 18 जून तक चला। 19 जून को जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन मिलाया तो उसका फोन स्विच आफ आने लगा।

कई बार ट्राई करने के बाद भी जब बेटी से बात नहीं हुई तो उन्होंने कथित अध्यापक के नंबर पर काल की, लेकिन उसका फोन भी स्विच आफ ​हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इसके बाद माता —पिता ने बेटी की अपने स्तर से तलाश की और जब उन्हें बेटी को ढूंढने में सफलता नहीं मिली तो वे हार कर पुलिस की शरण में पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

लड़की के पिता को डर सता रहा है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

काम की खबर …जानिए क्या है अग्निपथ योजना, कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती, क्या होगा वेतन और योजना के बारे में सब कुछ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *