अल्मोड़ा— विगत एक माह से लावारिस रूप में खड़ी है मरीजों के लिए संजीवनी का काम करने वाली 108 एंबुलेंस सुध लेने वाला कोई नहीं- सतवाल

अल्मोड़ा- प्रदेश में आए दिन स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरें आती रहती हैं कहीं अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी तो कहीं अस्पतालों में दवाई संबंधित आदि सुविधाओं का अभाव और कहीं अस्पतालों में लगी मशीनों को संचालन करने के लिए अनुभवी स्वास्थ्य चिकित्सकों की कमी ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था मैं सुधार किए जाने का दम भरने वाली भाजपा सरकार धरातल पर हाशिए पर नजर आती है।

यह बात नंबर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने प्रेस को दिए एक बयान में कहा उन्होंने कहा कि आज राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य में एक दल की सरकार होने से आब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी लेकिन आज प्रदेश में जिस तरीके से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उसे लोग हताश और निराश हो गए हैं प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा की बात करने वाली भाजपा सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरीके से बदहाल हैं इसका जीता जागता उदाहरण लमगड़ा विकासखंड में मरीजों और आपातकाल में लोगों के लिए संजीवनी का काम करने वाली 108 एंबुलेंस जोकि पिछले एक महीने से विकासखंड लमगड़ा के छड़ोंजा चौराहे पर लावारिस खड़ी है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से स्वास्थ्य विभाग के अभिन्न अंग एंबुलेंस लावारिस रूप में खड़ी है उसे नजर आता है। भाजपा सरकार में आम आदमी की जनहित के मामलों में कथनी और करनी में कितना अंतर है। भाजपा सरकार के दावे जो कि कागजों तक सीमित होकर रह गए हैं आज एक तरफ महंगाई चरम सीमा पर है आम आदमी के घर का चूल्हा जलना बंद हो गया है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। और सरकार के मंत्री गण लोगों को भ्रमित कर प्रदेश में सब सामान्य होने की बात कहते हैं।

उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर इस एंबुलेंस को ठीक करा कर लोगों की सेवा के लिए नहीं लाया गया तो कांग्रेस के लोग सीएमओ ऑफिस का घेराव करने को मजबूर होंगे उन्होंने आगे कहा कि जनहित की किसी भी योजना की अनदेखी होगी तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी वह सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *