असली-नकली…#अल्मोड़ा : एलएलबी की परीक्षा देने आया छात्र की जगह भाई, पकड़ा गया

अल्मोड़ा। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के एसएसजे परिसर में चल रही परीक्षाओं में आज एलएबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में एक युवक अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

विधि संकाय के परीक्षा अधीक्षक प्रो. जेएस बिष्ट ने कोतवाली में उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि एसएसजे परिसर के विधि संकाय आज 11 बजे पूर्वाह्न से आयोजित हुई थी।

मतलब निकल गया तो…#हल्द्वानी : संकट के समय सबसे पहले काम लेकिन मासिक वेतन पर वादाखिलाफी, ऐसा कब तक चलेगा मुख्यमंत्री जी : आशा वर्कर लीडर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

इस परीक्षा के कक्ष संख्या 24 में अनुक्रमांक 210155 का छात्र त्रिभुवन भट्ट बैठना था। त्रिभुवन के पिता का नाम हरिबल्लभ भट्ट है और वह फुटसिल पिथौरागढ़ का रहने वाला है। लेकिन जब कक्ष निरीक्षक भोला रावक और डा. रतनेश प्रपत्रों की जांच कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि त्रिभुवन के स्थान पर कोई और युवक परीक्षा दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

ब्रेकिंग …#हल्द्वानी : ज्योलीकोट के नजदीक के गांव से आंगन में खेल रहे नौनिहाल को उठा ले गया गुलदार, तलाशी अभियान जारी

पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम हेमंत भट्ट बताया। उसने बताया कि वह त्रिभुवन का सगा भाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *