अल्मोड़ा—जागेश्वर विकास संघर्ष समिति अपनी इन मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
अल्मोडा- जागेश्वर विकास संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार भनोली के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजा,ज्ञापन में समिति ने जागेश्वर के लिए बन रहे मास्टर प्लान सहित कई मांगों को जिलाधिकारी के सामने रखा है जिसमें समिति की मांग है कि जागेश्वर में लागू हो रहे मास्टर प्लान के लिए प्रशासन महापंचायत करे जिसमे पुजारी गण व जागेश्वर क्षेत्र के आम लोगो व व्यापारियों की राय ली जाए।
साथ ही जागेश्वर में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए प्रबधन समिति वाईफाई लगाए जाए जिससे यात्रियों व पुजारियों को सुविधा मिल सके पुजारीयो की ज्वलंत समस्याओं के लिए बैठक लेकर उनका समाधान किया जाय वहीं क्षेत्र में एटीएम मशीन लगाई जाए।
इसके साथ ही संघर्ष समिति ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का समाधान और जागेश्वर क्षेत्र के विकास को लेकर संघर्ष का ऐलान किया हैं । ज्ञापन देने में जागेश्वर क्षेत्रीय विकास संघर्ष के गोविंद प्रसाद, दिनेश पांडे, गोपाल भट्ट, संदीप भट्ट, रवि भट्ट, रोशन लाल टम्टा सहित युवा मौजूद थे।