अल्मोड़ा……एक साल नई मिशाल पर हवालवाग में हुआ बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा । प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर हवालबाग में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में लोगों को जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व जिलाधिकारी वंदना ने विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। जिसके बाद कार्यक्रम का जिलाधिकारी के साथ ही अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर , कुमाऊनी सगुन आंखरों के सुमधुर श्वरो के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाये गये । इसके बाद जय नन्दा लोक कला केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में योग निलियम के बच्चों ने अपनी योग की प्रस्तुति दीइसके अलावा विभिन्न सास्कृतिक समुहों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर बिभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियों को चैक वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यमुनोत्री मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आया स्वर्णकार, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *