आह जिंदगी : यहां बेटा-बहू कुत्ते छोड़कर पिता को मारने की करते हैं कोशिश, दो महीने पहले शोषण से परेशान मां ने त्याग हैं प्राण!

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के थाना प्रेम नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपने बेटे और बहू से परेशान होकर वीडियो बनाकर मदद मांगी है। आरोप है कि बीते दिनों उन्होंने अपने बेटे और बहू के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बेटे और बहू की वजह से ही बुजुर्ग की पत्नी का भी निधन हो गया। बुजुर्ग के हालात अब यह हो गए हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी सड़कों पर गुजारनी पड़ रही है। मामला गरमाया तो पुलिस ने प्रॉपर्टी का विवाद होने की बात कही है और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भास्कर.काम के अनुसार जानकारी के अनुसार, हाइटमैन पुलिया के पास आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाले मोहन सिंह नयाल की उम्र 65 वर्ष है। वह आकाशवाणी रामपुर में काम करते हैं। उनका आरोप है कि उनका बेटा शिखर नयाल और बहु निधि नयाल की जब से शादी हुई है। वह दोनों उन्हें जबरन मारते-पीटते हैं। जिससे उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें भी आईं।

कड़वी बात : आप ही तो बदले हैं बाकी सरकार तो जैसी की तैसी है तीरदा, फिर मैं नहीं था…कह कर जिम्मेदारी से भागना कैसा
बुजुर्ग को अकेला देखकर उनके ऊपर कुत्ते भी दौड़वाते हैं। कई बार कुत्तों से कटने से वह बच चुके हैं। पीछे से गला दबाकर भी उन्होंने मारने की कोशिश की थी। ऐसा वह कोई मोहन सिंह के साथ ही नहीं करते हैं, बल्कि उनकी पत्नी कमलेश के साथ भी करते थे। मोहन का आरोप है कि उनकी पत्नी कमलेश बेटे और बहू के शारीरिक और मानसिक शोषण की वजह से दो महीने पहले ही मर गई।

ये क्या…मंच सजा था, वरमाला की तैयारी थी, दुल्हन स्टेज पर आई और बेसुध होकर गिर गई, दूल्हा और बाराती उसे देखते ही भाग निकले
मोहन सिंह ने FIR दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका बेटा शिखर और बहू निधि नयाल उनकी अनुपस्थिति में ताला तोड़कर घर में घुस गए। उन्होंने घर में से 20 हजार रुपये और सोने की चेन चोरी कर ली। जिसकी सीसीटीवी फुटेज मोहन के पास है। मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। मामला जब एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के संज्ञान में आया तो मामले में तेजी आई। उन्होंने प्रॉपर्टी का विवाद होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से वार: युवक की हत्या, गांव में बुलाकर घटना को दिया अंजाम, FIRसात लोगों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *