अल्मोड़ा…… पार्किंग के लिए डाली गई निविदा के जांच के आदेश

अल्मोड़ा । नगर के बीचो-बीच वाहनों की पार्किंग के लिए बनाई गई नगरपालिका की पार्किंग स्थल का हर वर्ष पार्किंग संचालन के लिए ठेका दिया जाता है या ठेका निविदा के माध्यम से दिया जाता है। वर्ष 2023 24 के लिए पार्किंग स्थल को ठेके में देने के लिए नगर पालिका द्वारा निविदा मांगी गई थी, जिसके लिए प्राप्त निविदाओं में से सबसे अधिकतम रेट में डाली गई निविदा स्वीकृत की गई, निविदा स्वीकृत होते ही निविदा डालने वाले व्यक्ति के ऊपर अन्य निविदा डालने वालों ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का टेंडर हुआ है उस व्यक्ति की पत्नी नगरपालिका में सभासद है इसलिए वह व्यक्ति नगर पालिका में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर सकता इसलिए उसका टेंडर नियम के विरुद्ध है।

इस बात की जानकारी देते हुए पार्किंग के पूर्व संचालक मंगल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस बार जिस व्यक्ति का की निविदा स्वीकृत की गई है उस व्यक्ति की पत्नी नगरपालिका में सभासद है जिसको लेकर उन्होंने और अन्य निविदा डालने वालों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखित पत्र दिया है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण पर जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है।

इधर इस विषय पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि टेंडर के लिए पूर्ण निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई गई है और इसके लिए शासन से एक कमेटी गठित की गई है जिस के निर्देशन में यह निविदा प्रक्रिया की जाती है उन्होंने कहा कि आगे इस प्रकार का अगर कोई प्रकरण सामने आता है उन्हें जैसा आदेश मिलेगा वह उसके अनुसार आगे कार्रवाई करेंगे।

अब देखना यह होगा कि क्या नगरपालिका की नियमावली में यह बात अंकित है कि नगरपालिका का चुना हुवा कोई भी प्रतिनिधि नगरपालिका के किसी भी कार्य को स्वयं व अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से नहीं कर सकता है। फिलहाल यह विषय जांच का है जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी , और दूसरी और यह देखना होगा कि जांच होने तक पार्किंग का संचालन कौन करेगा क्या नगरपालिका करेगी या फिर पूर्व की भांति संचालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  29अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *