अल्मोड़ा….. ग्राम सभा सीम में पुलिस ने की जागरूकता गोष्ठी महिलाओं को दी ऑपरेशन मुक्ति सहित कई अहम जानकारी

अल्मोड़ा। पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को ऑपरेशन मुक्ति सहित महिला सुरक्षा,साईबर अपराध उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति व पुलिस हेल्प लाईन नंबरो की जानकारी देने के लिए ग्राम सभा सीम में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया।

एसएसपी अल्मोड़ा श्रीमती रचिता जुयाल के निर्दशानुसार जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कस्बा/शहर क्षेत्र के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को ऑपरेशन मुक्ति, महिला सुरक्षा, साईबर अपराध ,उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति व पुलिस हेल्प लाईन नंबरो की जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

इस क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा ग्राम सभा सीम, भतरौजखान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं को ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” के संबंध में जानकारी देकर कहा कि यदि कोई बच्चा किसी कारण से स्कूल नहीं जा पा रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस द्वारा ऐसे बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जायेगा। साथ ही वर्तमान में साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है,

महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं, 🆘 बटन की उपयोगिता व महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति व पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 व थानाध्यक्ष भतरौजखान के मो0नम्बर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर इन नम्बरों पर सूचना देने, स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्ववासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ न्यूज : देवरामपुर प्राइमरी स्कूल में हल्दूचौड़ आन लाइन संस्था ने लगाया आभा व आधार कार्ड बनाने का शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *