पुलिस की मतदाता जागरुकता बाईक रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अल्मोड़ा । एसएसपी देवेन्द्र पींचा  द्वारा रघुनाथ सिटी माँल से मतदाता जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन,टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड होते हुए जलाल तिराहा, लोअर माल रोड,बेस तिनाराधार, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी माँल पर सम्पन्न हुई । 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

बाईक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक करना* था, रैली के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आश्वस्त किया गया कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।  

 बाईक रैली में सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुवंर, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल पाठक, यातायात निरीक्षक श्री अयूब अली, व0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ श्री सौरभ कुमार भारती, लाईन सुबेदार श्री मोहित कुमार, चौकी प्रभारी धारानौला श्री दिनेश सिंह परिहार कोतवाली अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस के पुलिस लाईन, कोतवाली अल्मोड़ा, फायर स्टेशन, पुलिस दूरसंचार, एसडीआरएफ, पुलिस कार्यालय, महिला थाने के  महिला/पुरुष अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *