अल्मोड़ा…….. रिलायंस ऑप्टिकल फाईबर केबिल (OFC)  चोरी कर  फरार आरोपी को टाण्डा ऊधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। यहां बग्वालीपोखर क्षेत्र से जियो रिलायंस की ऑप्टिकल फाईबर केबिल (OFC) चोरी कर फरार हुए आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने उधम सिंह नगर टांडा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दिनांक-26.05.2022 को वादी जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर शिवम इन्टरप्राइजेज भगवानपुर हरिद्वार द्वारा थाना द्वाराहाट में  तहरीर दी कि उनकी कंपनी बग्वालीपोखर क्षेत्र मे बिन्ता से गगास के मध्य जियो रिलायंस की ऑप्टिकल फाईबर केबिल (OFC) लाईन बिछाने का कार्य कर रही है, इसके लिये उन्होंने ग्राम छाना गोलू में एक गोदाम बना रखा था।

गोदाम परिसर में रखे OFC केबिल के 03 बण्डल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 21.05.2022 को चोरी कर लिये गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना वर्तमान में उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

मामले में एसएसपी  श्रीमती रचिता जुयाल द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ रानीखेत और थानाध्यक्ष द्वाराहाट को चोरी का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह द्वारा विवेचनाधिकारी उ0नि0 राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

विवेचक/उ0नि0 राजेन्द्र कुमार द्वारा घटना के दौरान प्रयोग किये गये संदिग्ध मोबाईल नम्बर की जांच हेतु सर्विलांस टीम का सहयोग लेकर प्रकाश में आये शिव कुमार उर्फ शिब्बू उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र राम सिंह, निवासी बालका, थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर, जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था को दिनांक 24.03.2023 को रेलवे क्रासिंग के पास टाण्डा जनपद ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गये OFC केबिल में से करीब 122 मी0 OFC केबिल बरामद कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *