एक्सक्लूसिव…अल्मोड़ा : कथित माओवादी भास्कर पांडे ने बना रखे थे भुवन चंद्र नाम से वोटर आईडी, आधार और पेन कार्ड, धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज

अल्मोड़ा। इसी माह 13 सितंबर को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किए गए ईनामी माओवादी भास्कर पांडे के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में आज धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। भास्कर पर आरोप है कि वसके पास एक ही नंबर की दो वोटर आईडी मिली हैं। जिनमें उसका नाम तो बदला ही गया है। उसकी जन्मतिथि भी बदली गई है। उसके पास भुवन चंद्र नाम से पेन कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 की धाराओं के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। ये सभी धाराएं जाली दस्तावेज बनाने, उसे अपने पास रखने और लोगों को भ्रम में डालने के अपराध में प्रयोग की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


हम आपको स्मरण करा दें कि भास्कर पांडे को अल्मोड़ा के हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज के पास से 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। वह सरकारी संपत्ति को नुकसान, दीवारों पर भड़काने वाले नारे लिखने, व थाना सोमेश्वर में विध विरूद्ध ​क्रिया कलापों में संलग्न रहने जैसे आरोप थे। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद दस्तावेजों को जांच के निर्देश आला अधिकारियों द्वारा दिए गए थे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…#हल्द्वानी : वन्य प्राणियों को बचाने के लिए आपको लगाना पड़ेगा समय, इन गाडियों का समय बदलेगा 1 अक्टूबर से

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


अल्मोड़ा के कोतवाल ने ताजा मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि भास्कर पांडे के पास से बरामद हुए दो वोटर आईडी की जांच की गई तो एक में उसका नाम भुवन चंद्र लिखा मिला। जबकि पिता का नाम व पता दोनों में एक ही था। इसके अलावा वोटर आईडी में उसकी आयु 1 जनवरी 2006 को 19 वर्ष तथा दूसरे वोटर आईडी में 1 जनवरी 2013 को 24 वर्ष दिखाई गई है। इसके अलावा उसके पास से बरामद आधार कार्ड व पेन कार्ड में उसका नाम भुवन चंद्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

करनी—भरनी…#सितारगंज : घर के बाहर से ही उड़ा ली बाइक, अब गया जेल


पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया भास्कर पांडे ने वोटर दो अलग अलग आईडी बनवाई जिनमें अपनी उम्र अलग अलग दर्ज कराई। जबकि भुवन चंद्र के नाम से आधार कार्ड व पेन कार्ड भी बनाए जो कि आईपीसी की धाराओं 420, 468 व 471 के तहत अपराध है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *