बद्दी… #गुस्सा : एससी एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के संविधानिक अधिकारों पर हमला पर उबाल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
बद्दी। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 23 नवंबर को बद्दी में सामान्य वर्ग के कुछ लोगों ने बद्दी के शिव मंदिर के निकट बैठक कर अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों पर हमला किया था।
सोशल मीडिया पर संविधानिक अधिकारों को ललकारा गया था। जातिसूचक शब्दों सहित धमकियां दी गई थी। इसके विरोध में एससी एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में रोष जताया है। बद्दी में कई सामाजिक संस्थाओं ने एकत्रित होकर संविधानिक अधिकारों पर हमला करने वाले समाज विरोधी तत्वो के खिलाफ देशद्रोह व एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने करने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने एसपी बद्दी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अगर सामान्य वर्ग के लोग कोई सवर्ण आयोग बनाना चाहते हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार का कोई एतराज नहीं है। लेकिन उनके अधिकारों के हनन की कोई बात करें तो वह सहन नहीं करेंगे।
उन्होंने सामान्य वर्ग के कुछ तथाकथिक लोगों द्वारा बद्दी में रैली निकालकर भी एससी एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने की धमकियां दी थी। हिमाचल प्रदेश के सामाजिक सौहार्द भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास किया।
बाल्मीकि समाज सभा, गुर्जर कल्याण परिषद, कबीरपंथी समाज सुधारक सभा,बंगाली समाज सभा,सैनी समाज सभा एवं रविदास समाज सभा के लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे। एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि कुछ सामाजिक संस्थाओं ने उनसे मुलाकात की। शिकायत के आधार पर जो कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI