हल्दूचौड़… #इंटरव्यू: हमारे बनाए गड्ढे पांच साल में नहीं भरे जा सके, तुम्हारे बनाए तो सारी उम्र नहीं भरेंगे : हरीश दुर्गापाल

तेजपाल नेगी के साथ हरीश सनवाल
हल्दूचौड़। पूर्व काबिना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे भी अब भाजपा की प्रदेश सरकार की डूबती नैया को पार नहीं लग सकते हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इन दिनों उत्तराखंड की दौड़ लगा रहे हैं ताकि प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों पर नई घोषणाओं और झूठे जुमलों का परदा डाला जा सके। लेकिन प्रदेश की जनता अब भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मूड बना चुकी है। अपने आवास पर सत्यमेव जयते.कॉम से बातचीत विशेष बातचीत में हरीश चंद्र दुर्गापाल ने और भी कई बातें कहीं। पढ़िए इसी साक्षात्कार के संपादित अंश…

सवाल : केंद्रीय गृह मंत्री के दो लागातार दौरे और उसके बाद प्रधानमंत्री का चंद दिनों में ही दूसरा आगमन, क्या समीकरण बदलेंगे?
जवाब : मेरी नजर में तो बिल्कुल भी नहीं… जनता मूड बना चुकी है जुमलेबाज सरकार को सबक सिखाने का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे भी अब भाजपा की प्रदेश सरकार की डूबती नैया को पार नहीं लग सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इन दिनों उत्तराखंड की दौड़ लगा रहे हैं ताकि प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों पर नई घोषणाओं और झूठे जुमलों का परदा डाला जा सके।

सवाल : लेकिन वो तो कह गए कि कांग्रेस के गड्ढे पांच सालों में नहीं भर सकते…
जवाब : आप शायद अमित शाह जी की बात कर रहे हैं…उनसे मीडिया के माध्यम से पूछना होगा कि भाजपा ने पांच साल में जितने गड्ढे खोद दिए हैं उन्हें तो ताउम्र पीढ़ियां नहीं भर पाएंगी। धर्म और जाति के गड्ढे, बेरोजगारी के गड्ढे, महंगाई के गड्ढे, दलाली के गड्ढे, अस्थिरता के गड्ढे और कितने गिनाएं…

सवाल : लेकिन वे कह रहे हैं कि राम मंदिर बनना शुरू हो गया, 370 हटाने की कोई सोच भी नहीं सकता था,हमने हटा दी, पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से करारे जवाब दे दिए …
जवाब : राम मंदिर पूरे देश की आस्था का विषय है…इसमें सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है प्रधानमंत्री या गृहमंत्री ने नहीं…सुप्रीम कोर्ट क्या इनके इशारे पर चलती है। रही बात आस्था की तो ‘सियाराम मय सब जग जानी, करहुं प्रनाम जोरि जुग पानी’। राम भाजपा के नहीं सबके हैं और सबमें हैं। पाकिस्तान को जवाब इससे पहले नहीं मिले क्या…बांग्लादेश क्या भाजपा के प्रधानमंत्री ने बनवाया था… पाकिस्तान को आमने सामने के युद्ध में किसकी सरकार के समय में हराया गया था…जनता सब जानती है।

सवाल : अपने आप से ही जूझ रही कांग्रेस भाजपा से मुकाबला कैसे करेगी?
सवाल : पहली बात तो हमारे बीच में लड़ाई जैसी कोई बात नहीं है। और अगर है भी तो हमारे घर के अंदर के मसले को हम घर के अंदर ही निपटा लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

सवाल : हरीश रावत सीएम बनेंगे?
जवाब : जनता भी यही चाहती है तो जरूर बनेंगे। हमारी पार्टी में पहले सीएम घोषित करने की परंपरा नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

सवाल : तो फिर हरीश रावत को बार—बार ऐसे इशारे क्यों करने पड़ रहे हैं, वे ही सीएम बनेंगे?
जवाब : यह सवाल तो आप उनसे ही पूछिए…वे ही जवाब दे पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : किशोरी से दुष्कर्म में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *