बेरीनाग… #छोटा बच्चा जानके : परिजनों की डांट फटकार से नाराज चार बच्चे हुए घर से लापता, अगले दिन पुलिस ने यहां से किए बरामद
बेरीनाग। परिजनों व शिक्षकों की फटकार के बाद चार बच्चों ने जंगल में डेरा डाला। बच्चों ने जंगल में डेरा डाल दिया और पूरी रात घने जंगल के बीच बने टिनशैड में बिताई। जबकि परिजन उन्हें पूरी रात इधर उधर खोजते रहे। दूसरे दिन पुलिस ने उन्हें घने जंगल के बीच बने एक टिनशेड से बरामद कर परिजनों को सौंपा।
हिमालया पब्लिक स्कूल चौकोड़ी (#Himalaya Public School Chaukori) में कक्षा 7 में पढ़ने वाले चार बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे। शिक्षकों की शिकायत पर परिजनों ने उन्हें फटकार लगाकर स्कूल भेजा, लेकिन वे फिर भी स्कूल नहीं पहुंचे। घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। मजबूर होकर परिजनों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
शनिवार सुबह खोजबीन करते हुए पुलिस टीम घने जंगलों के बीच बने टिनशैड में पहुंची। टीम ने सभी बच्चों को वहां से बरामद कर परिजनों के हवाले किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक बच्चों के पास पैसा होता तो शायद वे जंगल न जाकर कहीं भाग निकलते। पैसा न होने से बच्चों ने जंगल का रुख किया। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने आसपास की खाक छानी, लेकिन बच्चों का सुराग नहीं लगा।
काशीपुर… #कबूतरबाजी : लोगों को भेज रहे थे नकली एयर टिकट और वीजा पर विदेश, मुकदमा होगा दर्ज
तब जाकर पुलिस टीम ने जंगल में उनकी खोजबीन की। गनीमत रही कि पुलिस ने सभी को सुरक्षित बरामद किया। टीम में थानाध्यक्ष पीएस नेगी, एसआई किशोर पंत, कांस्टेबल सुरेंद्र दानू, मोहन रंस्वाल, सुरेंद्र धौनी शामिल रहे।
हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद