उत्तराखंड न्यूज : गणाई गंगोली में बनकोट-बटगेरी- सप्तेश्वर मोटर मार्ग में अनियमितताओं को लेकर नाराज ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

पिथौरागढ़। तहसील गणाई गंगोली के बटगेरी पंचायत के लोगों ने हाल में बने बनकोट—बटगेरी— सप्तेश्वर मोटर मार्ग को लेकर अपना आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके लगाए आरोपों की जांच नहीं की गई तो वे लोकसभा चुनावों में वोट नहीं डालेंगे। बटगेरी पंचायत की प्रधान चंद्रावती देवी के साथ कई ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण में बरती गई घोर लापरवाही को लेकर पिथौरागढ़ के जिलाधाकारी को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि इस सड़क का निर्माण एमवीएम कंपनी ने कराया था। सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही को सूची बद्ध करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि एक किमी में नाली निर्माण किया गया है। जिसकी ऊंचाई साम सेमी ही रखी गई है। इसके अलावा किमी —2 में सिर्फ दो काजुए बनाए गए हैं। जिनकी ऊंचाई विभागीय नियमों के अनुसार 30 सेमी होनी चाहिए थी। लेकिन यहां इनकी ऊंचाई दस सेमी ही रखी गई है।

ऐसे पत्थर बिछाए गए हैं सड़क पर

इसके अलावा किमी —1 से किमी —6 तक दस कलमटों का निर्माण किया गया है। इसमें से किसी भी कलमठ के नीचे पीसीसी का कार्य नहीं किया गया है। इसके अपार्टमेंटों में भ्ज्ञी सीमेंट की चिनाई नहीं की गई है। बैंड ब्लाकों में आठ सरिया व दस सेमी में छल्लों को निर्माण होना था लेकिन ठेकेदार ने चार सरिया व चालीस सेमी में छल्ले डाल दिए। कलमठ में आरसीसी में 15 सेमी तथा बीस सेमी में सरिया डाली जानी चाहिए थी लेकिन यहां 30 सेमी तथा 35 सेमी में सरिया डाले गए हैं।

इस तरह हुआ सड़क का काम

ज्ञापन में कहा गया है कि आरसीसी में लोकल रेता व रोड़ी डाल दी गई है। जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है 4 किमी के बाद जी—1 व जी—2 में सड़क पर ओवर साइज का पत्थर डाला गया है। जिसकी ठीक प्रकार से रोलिंग भी नहीं की गई है। जी —3 टाप कोड में खुटानी हाइड्रोजन कंपनी से निकला मलवा बिछा कर टाप कोड बनाने का काम किया गया है। इसके बाद विभाग तथा कंपनी ने लोकल ठेकेदारों को डामरीकरण का काम देकर सड़क पर लीपापोती कर दी। डज्ञमरीकरण का कार्य किमी एक से किमी 9 तक ही किया गया है। यह कार्य एक माह में ही पूरा हो गया अब इस सड़क पर बड़े —बड़े गड्ढे पड़ गए हैं।

ज्ञापन मेंकहा गया है कि सड़क के किनारे पहले से बनी पुरानी दीवारों को ठेकेदार ने नई दीवार बता कर विभाग से भुगतान भी ले लिया। यह दीवारे अब क्षतिग्रसत हो गई है। आरोप है कि सड़क की कटिंग भी मानकों के अनुसार नहीं की गई है। सड़क पर ठंडा डामरी करण करने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने
यह हाल है इस समय सड़क का

गतवर्ष 15 जून को भी ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र अधिकारियों को सौंपा था लेकिन अधिकारियों ने मौके पर आकर सड़क की जांच ही नहीं की। अब ग्रामीण सड़क निर्माण में हुई अनियमितता के खिलाफ लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : निर्झर ने बुजुर्ग मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *