कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 64 नए मरीज मिले, 120 ने की घर वापसी
देहरादून । लगातार दो दिन बीत गए। कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में कहीं से भी कोई मौत की सूचना नहीं है। यह प्रदेश के लिए राहत वाली बात है। प्रदेश में अब कोरोना का रिकवरी रेट 95.67 प्रतिशत पहुंच गया है। आज सूबे में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 341023 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के भीतर 120 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 326267 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इस दौरान देहरादून जिले में 17, हरिद्वार में 13, टिहरी में 3, चंपावत में 2, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी व अल्मोड़ा में 4—4, चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 3,उत्तरकाशी में 1 एक व्यक्ति पर कोरोना की पुष्टि हुई। बागेश्वर में आज कोई भी कोरोना मरीज नहीं मिला।