सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

सोलन। परवाणू के नशा मुक्ति केंद्र में पांच जून को लूटपाट करने और वहां उपचाराधीन मरीजों को धमकाकर भगाने के आरोपी एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसकी तीन दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि लूट का बाकी सामान भी बरामद किया जा सके।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले कुछ युवक पहले इसी नशा मुक्तिकेंद्र में काम करते थे। जिन्हें बाद में केंद्र के मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में इसी वर्ष छह जून को पंजाब के पटियाला निवासी प्रभपाल सिंह ने जानकारी देते हुए तहरीर दी थी कि वह परवाणू के सेक्टर नंबर 6 में होप फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र चलाता है।

प्रभपाल सिंह ने बताया था कि पांच जून की रात के समय साहिल व जतिन नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ दीवार फांद कर केन्द्र के अन्दर घुसे। उनके पास डंडे व लोहे की रॉडें थीं। उक्त लोगों ने वहां पर उपचाराधीन मरीजों को उस समय धमकाकर भगा दिया। उक्त केन्द्र का काम देख रहे प्रभपाल के भाई को डराकर केन्द्र के अन्दर लूटपाट की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

जाते हुए आरोपी प्रभपाल के भाई का मोबाईल फोन व 80 हजार रुपये नकदी लूटकर ले गये। जिस पर पुलिस थाना परवाणू में लूटपाट व धमकियों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


एसपी के अनुसार जांच के दौरान उक्त मामले में पुलिस थाना परवाणू की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकि सहायता से वारदात में संलिप्त एक आरोपी मनीमाजरा निवासी 26 वर्षीय साहिल मनीमाजरा से गिरफतार कर लिया था। इस वारदाता में शामिल वाहन एचआर-49जे-8055 को जब्त कर लिया गया था। उसकी निशान देही पर लूटे गए कैमरा डीवीआर बरामद किया गया था।


एसपी के अनुसार इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही थीं। लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार—बार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

कल पुलिस ने इस वारदात में शामिल गुरुद्वारा रोड पिंजौर के रहने वाले 28 वर्षीय पीयुष पपलानी को भी गिरफतार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद उसका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गय है। गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले में जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *