सोलन ब्रेकिंग : फर्जी काल सेंटर मामले में बठिंडा से एक और गिरफ्तार, बीस साल के इस युवक के खाते में आए थे 40 लाख

सोलन। पुलिस ने कनाडा में वीजा लगाने वाले फर्जी काल सेंटर के भंडाफोड़ के मामले की जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाजते हुए अब बठिंडा से ही एक ऐसे बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है जिसके खामे में कुछ ही समय में चालीस जाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है।

सोलन के एएसपी योगेश रौल्टा ने बताया कि 27 अक्टूबर को धर्मपुर पुलिस ने अस्पताल रोड पर चलाए जा रहे अवैध काल सेंटर का खुलासा किया था। इस मामले में बठिंडा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को काल सेंटर में मिले दस्तावेजों के आधार पर संदेह है कि ​गिरोह ने लोगों को वीजा देने के नाम पर करोड़ों लोगों की ठगी की है।

इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए संलिप्त बैंक एकाउंट्स की केवाईसी डिटेल्स के एनालिसिस और इन आरोपियों के नेटवर्क की एनालिसिस करके बैंक एकाउंट्स के मालिक आरोपी बठिंडा निवासी 20 वर्षीय मनी सिंह को थाना धर्मपुर की टीम ने पंजाब से गिरफ़्तार किया है।

आरोपी के एक बैंक अकाउंट से 40 लाख से ज़्यादा के संदिग्ध ट्रांजैक्शंस किए गये हैं। इसके अन्य सभी बैंक एकाउंट्स का एनालिसिस किया जा रहा है। उन्होंने बताया मुकदमे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर के राजगढ़ में गरजे सुक्खू : लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *