उत्तराखंड…अपराध: देहरादून में आयशर के डीलर हल्द्वानी निवासी कनिष्क खन्ना पर धोखाधड़ी का एक और केस
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी देहरादून के कुआंवाला में दून ट्रकिंग एलएलपी नामक वाहन डीलरशिप चलाने वाले कनिष्क खन्ना पर डोईवाला थाने में धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले भी मई माह में श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति ने कनिष्क खन्ना पर ऐसे ही आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को पत्र भेजकर शिमला बायपास स्थित शेरपुर निवासी अमीर हसन ने पूरी घटना का खुलासा किया, एसएसपी ने कार्रवाई के लिए यह पत्र डोईवाला पुलिस थाने को भेजा। जिसके आधार पर पुलिस ने खन्ना व शोरूम के सेल्समेन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायत के अनुसार अमीर हसन ने एक आयशर वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UK07CB9565 व मॉडल 2021 3 सितंबर 2021 को आयशर के अधिकृत डीलर डोईवाला थाना क्षेत्र के कुआंवाला स्थित दून ट्रकिंग एल.एल.पी. से खरीदा था। तहरीर के मुताबिक आयशर के प्राधिकृत डीलर हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र निवासी कनिष्क खन्ना पुत्र चन्द्र प्रकाश हैं।
आरोप है कि खन्ना व एलएलपी के सेल्समेन अमीर हसन को वाहन नया बताकर बेचा था। लेकिन जबवाहीन दुर्घटना ग्रस्त हुआ और वाहन स्वामी ने बीमा कंपनी में बीमे का दावा किया तो पता चला कि वाहन सैकेंड हैंड है। साथ-साथ प्रार्थी को एक पत्र भी माह फरवरी 2022 में प्राप्त हुआ जिसमें अभियुक्तगण कनिष्क खन्ना एवं सेल्स मेन के षडयंत्र का सम्पूर्ण खुलासा था।
काम की खबर… हल्की-फुल्की भूख को शांत करने के लिए खाएं ये स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स
लाखों रूपये खर्च कर खरीदे गए वाहन के सैकेंड हैंड होने का पता चलने पर अमीर हक्का बक्का रह गए। उनका कहना है कि वाहन का पंजीकरण कराने में भी खन्ना व सेल्समेन ने काफी टाल- मटोल की थी, जिसके कारण प्रार्थी को आर्थिक हानि के साथ- साथ मानसिक हानि भी सहनी पड़ी। इसके अलावा दोनों ने एक ही वाहन के तीन अलग- अलग इनवायस अलग-अलग रकम भर कर जारी किये हुए हैं, जो कि राज्य सरकार के कर की चोरी करना दर्शित करता है।
देहरादून के एसएसपी ने यह शिकायती पत्र कार्रवाई के लिए डोईवाला पुलिस थाने में भेजा और वहां खन्ना व एलएलपी के सेल्समेन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले मई माह में श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति ने खन्ना पर इसी तरह के आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। यह मामला श्रीनगर कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ने मामला की जांच शुरू कर दी है
पिछले मामले में पीड़ित ईश्वर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसने दून ट्रकिंग एलएलपी डीलर कुंआवाला देहरादून के जनरल मैनेजर कनिष्क खन्ना से एक आईशर बस का कोटेशन प्राप्त करके इंडियन बैंक नर्सरी रोड श्रीनगर से बस खरीद के लिये 15 लाख रुपए लोन का आवेदन किया गया था। जिसका इंडियन बैंक से लोन भी स्वीकृत हो गया था। जब लोन की रकम डीलर के खाते में भेजी गई तो डीलर कनिष्क खन्ना से बस खरीद के लिये 4,78,500 भी एडवांस के रूप में खाते में जमा करा लिये।
हे भगवान…बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन अन्य झुलसे
आरोप है कि जब बस की डिलीवरी के लिए ईश्वर प्रसाद देहरादून गए तो कुंआवाला में आईसर कम्पनी के डीलर के फर्म पर ताला लगा मिला और वहां पर मौजूद डीलर के वर्करों ने बताया कि अब दून ट्रैकिंग एलएलपी फर्म बंद हो गयी है। कनिष्क खन्ना से बस की डिलीवरी के लिये संपर्क करने का प्रयास किया तो कनिष्क खन्ना के द्वारा बस डिलीवरी नहीं की गई थी।