लखनऊ… भागम-भाग : योगी कैबिनेट के एक और मंत्री का इस्तीफा, सपा में जाने की अटकलें, स्वामी मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की मुश्किलें कम नहीं होरही हैं। योगी मंत्रिमंडल से एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा भेजा है। उधर उनसे दो दिन पहले भाजपा को बाय-बाय कहने वाले योगी के कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। सुल्तानपुर कोर्ट ने उन्हें 24 मई को अदालत में पेश होने के लिए कहा है।
योगी के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने योगी आदित्यनाथ को भेजे गए अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे दलितों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा से आहत हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे भी वे आहत हैं।
देहरादून…यह क्या: मायके नहीं जाने दिया तो महिला ने लगा ली फांसी, मौत
खबर है कि दारा सिंह को चार्टर्ड प्लेन से तुरंत दिल्ली बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा का दामन थामने वाले हैं। दारा सिंह ने 2017 चुनाव से पहले बसपा छोड़कर कर भाजपा का दामन था। अभी तक मऊ के मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं।
दूसरी ओर वर्ष 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य दंडाधिकारी एमपी—एमएलए सुल्तानपुर ने उनके खिलाफ पूर्व में तैयार किए गए गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश सुना दिया है। मौर्य के खिलाफ पूर्व में भ्ज्ञी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन वे हाईकोर्ट में पहुंच गए थे, तब हाई कोर्ट ने मामले में गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया था।
6 जनवरी को उन्हें अदलत ने 12 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन आज वे पेश नहीं हुए। तो अदालत ने पहले से तैयार किए गए उनके गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दे दिया। मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।