बागेश्वर… ब्रेकिंग : बाप-बेटों समेत चार ने रिश्ते की दादी के साथ कर दिया ऐसा घिनौना काम कि बताना भी मुश्किल, केस दर्ज

बागेश्वर। यहां के कपकोट थाना क्षेत्र अंतरगत एक गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही रिश्ते के भतीजे, उसके दो बेटे और एक अन्य रिश्तेदार ने ऐसा कर दिया कि कुछ कहते नहीं बन रहा। महिला की ओर से चारों के खिलाफ लिखित तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग महिला को मेडिकल के लिए सरकारी चिकित्सालय भेजा गया है।


घटना कल रात की है और इसका मुकदमा आज सुबह अब से कुछ देर पहले दर्ज किया गया है। आरोप के मुताबिक कल शाम नारायण सिंह, उसके बेटा डिगर सिंह और रमेश सिंह अपने एक अन्य रिश्ते के भाई नवीन सिंह के साथ मिलकर अपनी ही रिश्ते की दादी के घर में जा घुसे। यहां उन्होंने अकेली बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट तो की ही।

देहरादून…यह क्या: मायके नहीं जाने दिया तो महिला ने लगा ली फांसी, मौत

आरोप के मुताबिक सबने बारी बारी से अपने प्राइवेट पार्ट बुजुर्ग महिला के मुंह में डाल दिए। चारों ने कमरे में तोड़फोड़ भी की। देर सायं जब महिला की बेटियां खेत से वापस लौटीं तो उन्होंने कमरे में बुजुर्ग मां को दर्द से कराहते हुए बेसुध पड़े देखा। जिसका महिला की बड़ी बेटी ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में जमीन पर गिरी महिला बार बार खांसते हुए दिख रही है। कमरे में रखा सामान भी उलट पुलट हो रखा है।

रूड़की… हे राम : छह वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम


रात को ही पीड़िताओं ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुबह वृद्धा को उसके परिजन पुलिस थाने लेकर आए। यहां भी बुजुर्ग महिला बार बार बेसुध हो रही थी। आरोपी नारायण् सिंह की उम्र 50 साल, उसके बड़े बेटे डिगर सिंह की 27 साल, छोटे बेटे रमेश की 25 साल और नवीन की 23 साल बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

कोरोना..राष्ट्रीय : 24 घंटे में लगभग दो लाख नए केस, 442 संक्रमितों ने तोड़ा दम, कैप्टन अमरेंद्र भी संक्रमित


कपकोट थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चारों लोगों पर महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। उन्होंने बताया दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में डाला वोट, जनता से की ये अपील

हल्द्वानी… एक्शन में इलेक्शन कमीशन : सुमित, बंशी, संतोष, कमलेश और डेयरी निदेशक को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस

पिछले साल नारायण सिंह के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिलाओं के खिलाफ अभद्रता करने क मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। तब नारायण सिंह की गिरफ्तारी भी हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में आरोप सत्य पाए गए तो ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *