बागेश्वर न्यूज : बेटियों को बचाने के लिए बेटियों ने की अपील
बागेश्वर। श्री गंगा सेवा समिति के द्वारा क्वैराली बागेश्वर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतरगत सामाजिक कार्यकर्ता सुष्मिता थापा के नेतृत्व में बेटियों की टोली ने जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसके अंतरगत उन्होंने बताया कि केवल पाने की इच्छा से देश में लड़कियों की संख्या में कमी आ रही है। यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब बेटियां पढ़ी लिखी होगी तो उन्हें कोई बोझ भी नहीं समझेगा। उन्होंने कहा कि एक बालक के पढ़ने से परिवार पढ़ता है लेकिन बेटी के शिक्षित होने पर पूरा समाज पढ़ता है। शिक्षित बेटी समाज सभ्य बनाती है।
हमारी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें
इस बवसर पर बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक भी किया गया। बेटियों को बचाने की अपील की गई। टोली ने लोगों को बताया कि प्रसव पूर्ण गर्भ का पता लगाना कानूनी अपराध है। जिसके लिए जेल भी हो सकती है। इस मौके पर वैशाली थापा, निविका थापा, वैष्णवी, बीना रावत, भारती साही, दीप्ती धौनी ग्राम प्रधान हरीश प्रसाद व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।