नालागढ़… #मनमानी : हरे पेड़ों की बलि देकर भाजपा नेता की फैक्ट्री को बना डाला रास्ता, लोगों में गुस्सा

नालागढ़ नगर परिषद बद्दी ने 1-2 वार्ड नंबर 9 हिमुडा कॉलोनी के हाउस नंबर 213 के मनमाने तरीके से एक भाजपा नेता की फैक्ट्री के लिए हरे पेड़ों की बलि देकर रास्ता बनाया गया है। गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड फेस टू की महिलाओं और रेजिडेंट सोसायटी द्वारा ने विरोधकर शिकायत दर्ज की।

इसके बाद एसडीएम नालागढ़ ने मौका पर पुलिस को भेजा। लोगों ने राजस्व विभाग से पीपी एक्ट में कार्रवाई करने की मांग की है। फॉरेस्ट एक्ट में पेड़ काटने पर एफआरआई की मांग की है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जितने भी इलीगल नगर परिषद में बिना टेंडर किए करवाए जा रहे हैं। सरकार से उनकी रिकवरी प्रोसीडिंग्स अमल में लाने की मांग की है।

युवाओं ने नगर परिषद बद्दी से नगर परिषद बद्दी में चल रहे सभी कार्यों के टेंडर की कॉपी मांगी है। नगर परिषद ने 1 वर्ष हो गया। अभी तक नगर परिषद बद्दी की मीटिंग में कोई भी विकास कार्य पास नहीं किए गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारी स्थानीय विधायक और भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए बिना बजट के कामों को अंजाम दिए जा रहे हैं।

अभी हाल ही में स्थानीय विधायक द्वारा कई कामों के नीम पत्थर रखे गए हैं ना तो वह काम किसी हद में पास है ना ही उन कामों के पास नगर परिषद के पास किसी बजट का प्रावधान है अगर है तो नगर परिषद दे उस बजट का श्वेत पत्र जारी करे लोगों को बताएं कि यह जो नहीं पत्थर रखे गए हैं उनका काम किस बजट के तहत किस हक से किया जा रहा है इसके लिए नगर परिषद के पास कोई जवाब नहीं है नगर परिषद बद्दी में पिछले 2 वर्षों से ऑफलाइन टेंडर गाय चोरी चुपके का खेल चला हुआ है इसके चलते 5 से 10 10 लाख के टेंडर ऑफलाइन किए जा रहे हैं जबकि सरकार के नियमानुसार कोई भी विभाग एक लाख से ऊपर के टेंडर ऑफलाइन नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *