हल्द्वानी न्यूज : तल्ली हल्द्वानी में झोपड़ी में आग के साथ जल गए मजदूर के अरमान,विधायक दुम्का पहुंचे दिलासा देने

मोटाहल्दू। तल्ली हल्द्वानी वार्ड नंबर 58 में अग्निकांड में मजदूर के सारे अरमान कल शाम आग की भेंट चढ़ गए। अज्ञात कारणों के चलते वार्ड नंबर 58 तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में नत्थू लाल पुत्र भजन लाल की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। जिससे नत्थू लाल के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। वार्ड नंबर 58 के भाजपा नेता युगल शर्मा ने बताया कि बुधवार को अचानक किसान नत्थू लाल की झोपड़ियों में आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

सत्यमेव जयते.कॉम की खबरें अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

जिससे उसके घरेलू सामान जैसे कि टीवी, पंखा, तखत के साथ 15 हजार की नगदी व मवेशियों के लिए रखा गया 10 कुंटल भूसा भी आग की भेंट चढ़ गया।

जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। युगल शर्मा ने तत्काल इस घटनाक्रम की सूचना क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का को दी। वही सूचना पर विधायक ने मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *