हल्द्वानी…वाह जी : चुनाव निपटते ही ससुराल जा कर पत्नी को पीटने लगे हल्द्वानी से विधायकी के निर्दलीय दावेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। विधानसभा चुनावों में निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे एक नेता जी को पुलिस ने ससुराल में जाकर पत्नी की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। हैरत वाली बात ह है कि एक सप्ताह पूर्व भी उन्हें इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उधर नेता जी ने पुलिस पर ही उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने कहा है कि यदि वे शिकायत देते हें तो इस मामले में भी जांच की जाएगी।
हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट में लालकुआं कोतवाली की बिंदुखत्ता पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज चौधरी के हवाले से कहा गया है कि हल्द्वानी से निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे उमेश जोशी योग गुरू हल्द्वानी के जगदंबा नगर के रहने वाले हैं। उनके ससुराल बिंदुखत्ता के संजय नगर तृतीय में है। आरेप है कि गत दिवस वे अपनी ससुराल में आए और अपनी पत्नी से मारपीट की।
उनके ससुरालियों ने 112 पर फोन करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी जोशी को इसी आरेाप में गिरफ्तार किया गया था। घटना शनिवार की है।
उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : फिरौती को लेकर किशोर का अपहरण करने वाले दो लोगों को आजीवन कारावास
उधर जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इस पर लालकुआं कोतवाल ने कहा है कि कोतवाली में अदालत के आदेश पर छह कैमरे लगाए गए है। जिनमें चित्रों के साथ आवाज भी रिकार्ड होती है ऐसे में जोशी के आरोप निराधार है। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा है कि यदि उन्हें जोशी की ओर से कोई शिकायत मिली तो उसकी जांच का करा कर कार्रवाई की जाएगी।