देहरादून…छात्रवृत्ति घोटाला : यहां के सहायक खंड विकास अधिकारी हुए गिरफ्तार, 2013 में इनकी गलती से हुआ था 75 लाख से अधिक का घोटाला

देहरादून। वर्ष 2012—13 और 2014—15 के मध्य देहरादून में तैनात रहे सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी को छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। वे आज हरिद्वार में एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए गए थे, उनके पूछताछ के बाद जब एसआईटी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें गिरफ्ता कर लिया गया।


एसआईटी ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दी गई जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2012—13 और 2014—15 के दौरान समाज कल्याण विभाग ने Shriram Institute Of Technology, NH-58 Delhi- Roorkee By Pass Road
Near Sardhana Crossing, Jattoli, Meerut, U.P. के देहरादून डालनवाला स्थित संस्थान में कथित रूप से अध्ययनरत अनुसूकचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को एक करोड़ 45 लाख 80 हजार 700 रूपये की छात्रवृत्ति जारी की थी। जांच में पता चला कि यह छात्रवृत्ति संबंधित छात्रों के को मिली ही नहीं।

रूद्रपुर…माहौल शांत : इंटरनेट सेवा बहाली के आदेश, जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था बहाली के बाद लिया निर्णय


इस मामले की जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि इस छात्रवृत्ति को देने से पूर्व तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी रामअवतार व तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी ने छात्रों का सत्यापन भी किया था। मामले में रामअवतार को तो एसआईटी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पता चला कि वर्ष 2013—14 के छात्रवृत्ति मंगपत्र का सत्यापन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी ने ही किया था। इसी मांग पत्र के आधार पर 75 लाख 42 हजार 800 रूपये की धनराशि को घोटाला हो गया।

बागेश्वर…राहत : साइबर धोखाधड़ी की शिकार महिला के खाते में वापस आए 70 हजार, पीड़िता बोली— थैक्यू पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम


इसके बाद श्री इंक्लेव पंडितवाणी, देहरादून निवासी दिनेश जोशी को एसआईटी ने नोटिस भेजकर अपने कार्यालय में तलब किया। आज दिनेश जोशी एसआईटी कार्यालय में पेश हुए। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस समय छात्रों को भौतिक सत्यापन नहीं किया था। संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की ही जांच करने के बाद उन्होंने उक्त राशि जारी करने की संस्तुति कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश के 1 से 12 तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद, जारी हुआ आदेश

एसआईटी के कई अन्य सवालों के जवाब वे नहीं दे सके। बाद में एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जोशी इस समय उत्तरकाशी के डुण्डा सहायक खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली एसआईटी की टीम में निरीक्षक मनोज असवाल व कांस्टेबल पंकज चौहान शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

उत्तराखंड …कोरोना : प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1292 नए केस आए सामने, दून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएस नगर और अल्मोड़ा में भी हालत खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *