बागेश्वर…राहत : साइबर धोखाधड़ी की शिकार महिला के खाते में वापस आए 70 हजार,पीड़िता बोली- थैक्यू पुलिस

बागेश्वर। साइबर ठगी की शिकार हुई कांडा के सुनारगांव निवासी एक महिला के 70 हजार रूपये पुलिस ने वापस दिलवा दिए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की पीड़िता ने सराहना की है।

मिली जानकरी के अनुसार कांडा तहसील के सुनारगांव निवासी ईश्वर लाल वर्मा की पत्नी बबीता देवी साइबर सैल में बीते 15 दिसंबर को तहरीर दी। जिसमें कहा कि उसके साथ्आ नलाइन धोखाधड़ी करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया।

रूद्रपुर…माहौल शांत : इंटरनेट सेवा बहाली के आदेश, जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था बहाली के बाद लिया निर्णय

बैंक, एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी ली। उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सैल को दिशा-निर्देश जारी किए थे। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने प्रकरण पर जांच के साथ कार्रवाई शुरू की और साइबर क्राइम सैल ने उनके खाते में सोमवार को धनराशि वापस करा दी ।

पिथौरागढ़…दुखद : दस दिन से लापता व्यक्ति का क्षत विक्षत शव झाड़ियों में मिला, जंगली जानवर पर शक

यह भी पढ़ें 👉  दुखःद ........... दिल का दौरा पड़ने से पुलीस जवान की मौत अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर

टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान आदि शामिल थे।

उत्तराखंड …कोरोना : प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 1292 नए केस आए सामने, दून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएस नगर और अल्मोड़ा में भी हालत खराब

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *