हल्द्वानी…दुस्साहस : कोर्ट से घर जा रही युवती को दिन दहाड़े बीच सड़क हादसे के बहाने जान से मारने का प्रयास, भीड़ ने पकड़े चार युवक

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर स्थित कोर्ट परिसर से बरेली रोड के धान मिल स्थित अपने घर लौट ही एक युवती को नगर निगम के पेट्रोल पंप के सामने वेगनआर से आए चार युवकों ने टक्कर मार दी। यहीं नहीं युवती की इलेक्ट्रिक स्कूटी को वेगनआर कुछ दूर तक तो घसीटते हुए ले गई बाद में युवकों ने कार से उतर कर युवती के साथ अभद्रता करते हुए चेतावनी दे डाली कि अगली बार वह बच नहीं पाएगी। दिन दहाड़े हुए इस घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने कार सवार सभी चार लड़कों को पकड़ लिया। बाद में उन्हें भोटिया पड़ाव चौकी ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घटना कल दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे की है।


घटना की लिखित तहरीर पुलिस चौकी को देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका घर बरेली रोड के धानमिल इलाके में है। कल शाम लगभग सवा तीन बजे के आसपास वह कोर्ट परिसर से अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी से रवाना हुई थी। कोर्ट से निकल कर वह नैनीताल रोड स्थित नगर निगम के पेट्रोल पंप के सामने पहुंची थी की पीछे से आ रही वेगनआर यू.के.04आर.7765 के चालक ने गलत दिशा में आकर उसे अपनी चपेट में ले लिया। वेगनआर की चपेट में आने के बाद स्कूटी काफी दूर तक घीसटती चली गई। अंत में फुटपाथ पर चढ़ जाने के कारण स्कूटी रूक गई। और युवती की जान बच सकी।

हल्द्वानी…ये क्या : दो परिवारों के बीच इस बात को लेकर हुआ झगड़ा और एक पक्ष ने फेंक दिया गर्भवती को तीसरी मंजिल से नीचे, मौत

इसी बीच कार से चार युवक नीचे उतरे और युवती के साथ अभद्रता करते हुए चेतावनी देने लगे कि इस बार तो तू बच गई अगली बार नहीं बच सकेगी। घटना के समय आसपास से गुजर रहे वाहन भी रूक गए। लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो लोगों ने चारों युवकों को पकड़ लिया।

कालाढूंगी…लो कर लो बात: कोमलाभूरी गांव में सड़क पर निकली महिला को सांड ने पटक पटक कर मार डाला

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, कल खुलेंगे कपाट

युवती का कहना है कि लोगों की पकड़ में होने के बावजूद वे उसे लगातार धमकी देते हुए गालियां दे रहे थे। पकड़ गए युवकों के नाम नमित तिवारी, योगश दानी, सूरज और मोहित बताए गए हैं। बाद में लोगों ने उन्हें भोटिया पड़ाव पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: देहरादून में खाई में गिरी यूटीलिटी, शिमला के नेरवा व चौपाल के तीन युवकों की मौत, एक घायल

हल्द्वानी…प्रतिध्वनि : अतिक्रमण अभियान में बुराई नहीं लेकिन इसके क्रियान्वयन के समय पर उठ रहे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *