हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड स्थित निजी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर मरीज का जान देने का प्रयास, दमकल व पुलिस टीमों ने बचाया
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर एक मरीज ने कूद कर जान देने की कोशिश की है। गनीमत रही कि ऐन वक्त पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया। अपनी जान देने पर आमादा व्यक्ति ने दो दमकल कर्मियों को चोटें भी पहुंचाई गई। बताया जा रहा है कि आजडिस्चार्ज होने से ठीक पहले उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।
देहरादून…भाजपा के हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम धामी और मदन कौशिक ने दिलाई सदस्यता
दरअसल नैनीताल रोड एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती दमुआढुंगा निवासी राजेश आर्य का पिछले काफी समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज उसे डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन अचानक उसका मानसिक संतुल बिगड़ गया और वह आईसीयू वार्ड की खिड़की में लगे शीशे को तोड़कर छज्जे पर आ गया। वह यहां से कूदने की कोशिश करने लगा।
इस बीच किसी ने पुलिस को और वहां से दमकल विभाग को खबर कर दी गई। आनन फानन में पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने उसे काबू करने का प्रयास किया। उसे बचाने के लिए उपर चढ़े दो दमकल कर्मियों को रोजश ने चोटिल भी कर दिया लेकिन दमकल व पुलिसकर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और उसे सकुशल नीचे उतार लिया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, उप निरीक्षक रविंद्र राणा, कॉन्स्टेबल प्रकाश बढ़ाल, कांस्टेबल विजय राणा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, लीड फायरमैन प्रकाश चंद कांडपाल, लीड फायरमैन राजेंद्र नाथ, चालक फायरमैन गणेश सिंह, फायरमैन त्रिलोक सिंह, फायरमैन प्रेम प्रकाश शामिल थे।