सितारगंज…#स्मृति : पटेल जयंती पर लिया एकता व अखंडता का संकल्प

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संकल्प के साथ रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।


राजकीय महाविद्यालय में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र वर्मा ने लौह पुरुष पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज परिसर से सिसौना चौराहे तक आयोजित की गई रन फार यूनिटी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ वर्मा ने किया।

इसके बाद कालेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ वर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ अनीता नेगी, कार्यक्रम संयोजक डॉ रजविंदर कौर,सह संयोजक भुवनेश कुमार सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न ना पहलुओं को विस्तार से रखा।

वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड एवं मजबूत भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए जीवन भर संकल्पबद्ध होकर कार्य किया।

इसीलिए उन्हें लोह पुरुष कहा जाता है। देश को आंतरिक एवं बाह्य खतरों से बचाने के लिए पटेल द्वारा किए गए प्रयास बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए। लौह पुरुष के विचारों को आत्मसात करके ही अखंड भारत का सपना साकार हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉ अनीता, डॉ वंदना बंसल, डीके तिवारी, शुभम गंगवार, राजेंद्र सिंह, रमेश कर्नाटक,संजय कुमार दीवान सिंह धोनी विक्रांत नीतू कोहली यशोदा, मोहम्मद जकी ,शिवानी रस्तोगी, साक्षी आर्य,शोएबा, दीक्षा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां यूकेडी नेता की कार को युवक ने कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *