बद्दी ब्रेकिंग : साई पंचायत के पट्टा गांव में घर में घुसा बरसात का पानी और मलबा, सामान बर्बाद, मदद की गुहार
बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पहली बरसात ने जमकर तबाही मचाई है। बद्दी के तहत पहाड़ी हलके की पंचायत साई के पट्टा गांव में एक गरीब परिवार के घर में बारिश का पानी जा घुसा है। इससे घर के अंदर रखा तमाम सामान खराब हो गया। घर के अंदर दो फीट तक पानी व मलबा भर गया। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उसके घर के सामने से एक 1 किलोमीटर सड़क जाती है और 1 किलोमीटर सड़क की दोनों और ना तो नाला है और ना ही डंगा बना हुआ है। जिसके चलते हर बरसात में बारिश का पानी उनके घर में आ जाता है।
जिसके कारण उनके घर को गिरने का खतरा बना हुआ है। पीड़ित का कहना है कि इस बारे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन एवं एसडीएम से कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक उन शिकायतों पर कोई भी कार्रावाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि हर बरसात में उन्हें डर के साए में जीना पड़ रहा है और मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है। एक बार फिर पीड़ितों द्वारा सरकार व प्रशासन से 1 किलोमीटर सड़क के किनारे डंगा एवं नाली बनाने की मांग उठाई गई है। इस बारिश के कारण उन्हें हुए नुकसान पर आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई जा रही है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1
Sj media himachal Sj media house 20