यूपीएससी एक्जाम…#बद्दी: गुल्लरवाला के विशाल ने तीसरे प्रयास में पास की परीक्षा, अपने बद्दी व प्रदेश का बढ़ाया मान

बद्दी। यहां के गुल्लरवाला पंचायत के विशाल चौधरी ने भारतीय सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर 665वां रैंक प्राप्त किया है।

विशाल चौधरी

विशाल ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पाई है। आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात भाग सिंह चौधरी के घर 20 मार्च 1995 को जन्मे विशाल ने 10वीं अरोबिंदो स्कूल से पास की और जमा दो चंडीगढ़ के सेक्टर-35 के मॉडल स्कूल से की। इसके बाद बीकॉम श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पास करने के बाद एमकॉम दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास की।


विशाल ने 2018 में जेएसआर नेट क्वालीफाई किया। तीसरी बार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर दून और प्रदेश नाम रोशन किया है। विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल से मेहनत और प्रयास किया जाए तो कोई भी मंजिल मिल ही जाती है। विशाल का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता की सेवा करना है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

लो जी…#नैनीताल : नगर पालिका के 18 में से 17 सदस्यों ने दिया सामुहिक इस्तीफा, अधिशासी अधिकारी से चल रहे हैं नाराज

विशाल के पिता भाग सिंह ने कहा कि उन्होंने इमानदारी से समाज और विभाग में जो सेवा की है उसका फल हमें हरिपुर बाबा की कृपा से मिला है। विशाल आज शनी शनिवार को बद्दी आएंगे। 
बता दें, यूपीएससी ने सीएसई मेन 2020 फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से देश की ब्यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है। वहीं, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। उम्मीदवार upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

एक​ता में शक्ति…#हल्द्वानी : उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन का स्थापना दिवस, संगठित रह कर संघर्ष करने का संकल्प

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें


रिजल्ट अधिसूचना में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, योग्यता के क्रम में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इस परिणाम के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, तथा केंद्रीय सेवाएं( समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’) में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *