#बद्दी…आंदोलन: मंधाला हाऊसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर हिमुडा के खिलाफ धरना शुरु

बददी। आवासीय कालोनी हिमुडा मंधाला के नागरिक मूलभूत सुविधाएं न मिलने से खफा होकर अब धरने पर बैठ गए हैं। लोगों ने सरकार व हिमुडा व कई बार चेतावनी दी थी कि लेकिन विभाग की नींद नहीं खुली और लोगों को यह कदम उठाना पडा ।

रैजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन मंधाला ने बुधवार से कालोनी के मुख्य द्वार पर बैठने का निर्णय लिया था और यह धरना प्रदर्शन शुरु भी हो गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन व नारेबाजी भी की गई। यह प्रदर्शन 25 सितंबर तक चलेगा और अगर तब भी सरकार व हिमुडा नहीं जागा तो उसके बाद 26 सितंबर से क्रमिक अनशन शुरु कर दिया जाएगा।

आवासीय कल्याण सभा मंधाला के अध्यक्ष जोगिंद्र पाल, उपाध्यक्ष हरिचंद बटेड, सचिव नीतिश कुमार, कोषाध्यक्ष हुकम चंद, संयुक्त सचिव कृष्ण लाल, कार्यकारिणी हरभजन सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र कुमार व लालधर यादव ने बताया कि हिमुडा प्राधिकरण यदि इस दौरान कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो संघष को और ज्यादा तेज कर दिया जाएगा। नागरिकों की प्रमुख मांगो में सकड, सीवरेज, सफाई के साथ साथ पथ प्रकार व सुरक्षा आदि को लेकर है। पदाधिकारियों ने बताया कि आवासीय कॉलोनी हिमुडा मंढाला में निवास स्थानों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं , बावजूद इसके कि हिमुडा प्राधिकरण द्वारा कॉलोनी कि सुरक्षा हेतु ठेके पर कर्मचारी नियुक्त किये हुए है।

रात होने पर कॉलोनी में खुले स्थानों पर सरेआम असामाजिक तत्वों द्वारा मदिरा सेवन एवं मादक पदार्थों का सेवन प्राय: देखा जा सकता है। सामरिक स्थानों पर आवासीय कॉलोनी में सी सी टी वी कैमरों की व्यवस्था की जाये। आज के दिन आवासीय कॉलोनी जंगली घास- फूस एवं झाडियों की अत्यधिक वृद्धि के कारन एक जंगल में तबदील हो चुकी है। न केवल रात में अपितु दिन के समय भी विषैले सरि- सृपों का भय निवासियों में बना रहता है। इस जंगल की वजह से सीवरेज एवं बरसाती पानी की नालियां भी अवरोधित हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

यह अत्यधिक खेद का विषय है कि आवासीय भूखंडों के वितरण एवं मालिकों को कब्जा दिए लगभग 9 वर्ष का समय व्यतीत होने के उपरांत भी बहुत से आवासों में अभी तक बिजली के कनेक्शन हेतु खम्बे व तारें नहीं लगाए गए हैं। जिस कारण इन निवास स्थान के मालिकों को अन्यों के घरों तथा प्लॉटों के ऊपर से बिजली के तार गुजर कर अपने घर में बिजली कनेक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड रहा है। हिमुडा प्राधिकरण द्वारा अभी हाल में ही आवासीय कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था करवाई गई है। बहुत ही स्ट्रीट लाइट्स अभी से प्रज्वलित नहीं हो पा रही है।

कुछ लाइट्स में ट्रिपिंग की वजह से समस्या है तो कुछ लाइट्स के बक्सों में बरसात के दौरान पानी भर जाता है अर्थात बक्से वाटर पूफ्र नहीं है। स्ट्रीट लाइट्स सम्बंधित इन समस्याओ का निदान करवाया जाए। सोसाईटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आवासीय कॉलोनी की बहुत सी सडकें पिछले कई वर्षो से मरम्मत योग्य हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम


सीवेरज के मेंन हॉल कवर तथा बरसाती पानी के नालों के कंकरीट कवर बहुत सी जगह से या तो गायब हो चुके है अथवा टूट चुके है। इस वजह से सीवेरज व् नालों में पत्थर , मिटटी व् जंगली घास -फूस आदि गिरने से कई जगह से यह अवरुद्ध हो चुके है।


आवासीय कॉलोनी में सार्वजानिक स्थानों की सफाई व्यवस्था हेतु अभी तक हिमुडा प्राधिकरण द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इसके अतिरिक्त कूडा -कर्कट एकत्रित करने के ड्रम भी बहुत कम संख्या में रखे गए है। गत तीन माह से इन ड्रम को खाली नहीं करवाया गया था। जिस कारण कूडा – कर्कट सडकों पर बिखर कर वातावरण को प्रदूषित कर रहा है।

इसके अतिरिक्त कुत्तों व् बेसहारा पशुओ का इस अव्यवस्थित तथा बिखरे कूडा कर्कट में मुंह मारना आवासीय कॉलोनी की शान बन चुका है। मूल अभिनियस योजना के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी का बडोतीवाला से पक्के संपर्क मार्ग से जोडा जाना था। जो कि अभी तक महि किया जा सका है। आवासीय कल्याण सभा मंधाला के अध्यक्ष जोगिंद्र पाल, उपाध्यक्ष हरिचंद बटेड, सचिव नीतिश कुमार ने कहा कि मूल अभिनियास योजना के अंतर्गत आवासीय कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र स्थापित किया जाना निश्चित किया गया था।

इतना समय बीत जाने के बाद भी सामुदायिक केंद्र विकसित नहीं किया गया है। मूल अभिनियास योजना के अनुसार आवासीय कॉलोनी में विभिन्न स्थान पार्क विकसित करने के लिए चिन्हित किये गए है। परन्तु एक केंद्रीय पार्क के अतिरिक्त कॉलोनी में कहीं भी पार्क अभी तक विकसित नहीं किये गए है। अत: हिमुडा प्राधिकरण सभी चिन्हित स्थानों पर पार्कों का निर्माण ,आवासीय कॉलोनी में करवाना सुनिश्चित करें। आज के दिन इन चिन्हित स्थानों पर जंगली घास -फूस झाडियां आदि की भरमार है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


आवासीय कॉलोनी में एक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करना सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश सर्कार की सहायता से एक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करवाने बारे, हिमुडा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवासीय कॉलोनी में मूल सुविधा के आधार पर एक शव दाह गृह विकसित करना अति आवश्यक है।

आवासीय कॉलोनी में एक केंद्रीय पार्क तथा एक छोटा पार्क विकसित किये गए हैं , परन्तु इसके रख -रखाव एवम सफाई आदि की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गयी है। आवासीय कॉलोनी में आज के दिन कुछ व्यावसायिक/वाणिज्यक गतिविधियों रिहायसी निवासों संचालित की जा रही है। हिमुडा प्राधिकरण इन सभी अस्वीकृत गतिविधियों को बंद करवाने हेतु कार्यवाही करें। आवासीय कॉलोनी में हिमुडा प्राधिकरण द्वारा एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की गयी है, परन्तु यह प्लांट गैर कार्यात्मक स्थिति में है। अत: इस प्लांट को चालू हालत में लिया जाए ताकि वातावरण प्रदूषण को रोका जा सके।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *