पिथौरागढ़…#बधाई हो: बॉक्सिंग कोच देवभूमि के लाल को मिलेेगा द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अवॉर्ड
पिथौरागढ़। यहां सिनेमा लाइन निवासी भाष्कर चंद्र भट्ट को द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। खेल मंत्रालय की ओर से गठित समिति ने उनका नाम द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अवॉर्ड के लिए चयनित किया है।
वह वर्तमान में भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक हैं। भट्ट ने बताया कि उनके बड़े भाई धर्मेंद्र भट्ट की प्रेरणा से ही वो बॉक्सिंग के क्षेत्र में आए।
उनके बड़े भाई डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट खेल विभाग उत्तराखंड में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
माता बसंती देवी और पिता डॉ. टीका राम भट्ट ने भी उन्हें बॉक्सिंग खेल के लिए प्रेरित किया। 1974 में कोच हरी सिंह थापा ने बारीकियां सीखी ।
तीन राष्ट्रीय पदक, दो बार ऑल इंडिया विवि चैंपियन और पांच बार स्टेट चैंपियन रहे। भाष्कर भट्ट ने बाद में कोचिंग की राह चुनी और उनके प्रशिक्षण में खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्राइमरी शिक्षा नखरोड़ा गांव के नखनोली प्राइमरी पाठशाला में की। कक्षा छह की पढ़ाई देवलथल से की जबकि कक्षा सात से नौ तक एमआईसी से और 10वीं, 11वीं रुड़की से किया। इंटर जीआईसी पिथौरागढ़ से और पिथौरागढ़ महाविद्यालय से बीकॉम और एमए इकोनोमिक्स में किया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI