बागेश्वर न्यूज : मंतोली के ग्रामीण जिसे बकरी चोर समझ रहे थे उसकी सच्चाई ते कुछ और निकली

बागेश्वर। कांडा से गुलेर गई बारात में बारातियों द्वारा एक पामेलियन कुत्ते को उठा लाने के मामले की सच्चाई से अभी पर्दा उठा भी नहीं था और अब कांडा से जुड़ा एक नया मामला सामने आ गया है। दरअसल यहां से मंतोली गांव गए एक युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में दबोच लिया। इससे पहले कि वे उसे पुलिस को सौंपते उन्हें मामले की सच्चाई पता चल गई और युवक को दोबारा उधर न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। मामला तीन चार दिन पुराना है।
मिली जानकारी के अनुसार कांडा के नारायण गोंठ में रहने वाला एक मानसिक रूप से कमजोर युवक घूमते हुए मंतोली गांव ज पहुंचा। यह वही मंतोली गांव है, जहां इन दिनों बकरियों के चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान है। युवक गांव में पहुंचा और वहां खेतों में चर रही बकरी के एक बच्चे को गोद में उठाकर खेलने लगा। इस बीच ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई और उसे घेराबंदी करके दबोच लिया गया। एक दो लोगों ने हाथ भी साफ किए और उससे पूछताछ शुरू की गई। वह सिर्फ यही बता सका कि वह कांडा के नजदीक नारायण गोंठ गांव का रहने वाला है।
इस पर ग्रामीणों ने उसके दावे की सच्चाई जानने के लिए कांडा के एक पत्रकार को फोन करके संपर्क किया। इत्तेफाक से पत्रकार युवके परिवार से परिचित था। उसने ग्रामीणों से कहा कि वे युवक की फोटो भेजें। इस पर ग्रामीणों ने युवक की फोटो व्हाट्सअप पर भेजी और पत्रकार ने तस्दीक किया कि युवक कम से कम बकरी चोर तो नहीं है।
इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को दोबाररा उधर ने फटकने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन में महिला का बैग काट कर नगदी-जेवरात उड़ाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *