बागेश्वर ब्रेकिंग : मौके की तस्वीरें/ पुलिस के साथ एसओजी भी जुटी शिकार पर गए दोनों युवकों से पूछताछ में,सीओ ने किया मौका मुआयना, मृतक का बागेश्वर में पोस्टमार्टम

बागेश्वर। कांडा के भद्रकाली कपूरी के जंगल में शिकार करने निकले तीन युवकों में से एक की गोली लगने से मौत ​के मामले की जांच के लिए पुलिस को एसओजी का साथ भी मिल रहा है।

फिलहाल कांडा पुलिस व एसओजी टीम दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच सीओ कपकोट शिवराज सिंह राणा ने भी मौके का निरिक्षण किया। वहीं मृतक रविंद्र का पोस्टमार्टम बागेश्वर में किया गया।

मौके पर बैठे लोग


ब्रेकिंग किच्छा: काशीपुर से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

मिल रही जानकारी के अनुसार शनि—रविवार की शाम कांडा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धपोला सेरा गांव का 35 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र हयात सिंह अपने दो साथियों कांडा के 39 वर्षीय संजय पुत्र नंदन सिंह और भदौरा निवासी 33 वर्षीय पवन धपोला पुत्र सुरेंद्र सिंह धपोला के साथ भद्रकाली कपूरी जंगल के बीच नदी किनारे शिकार करने के लिए गए थे।

पूछताछ करती पुलिस

जिसमें इनमें रविंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। उधर मृतक के परिवार की ओर से कोई भी तहरीर अभी तक नहीं दी गई है।

इस हाल में पड़ा था शव, पाठक विचलित न हो इसलिए शव पर सफेद रंग लगाया गया है।

पुलिस व एसओजी द्वारा अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही तय होगा कि इस मामले में दोषी कौन है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार
मौके पर पहुंचे लोग, शव के देखते हुए


सबसे पहले सत्यमेव जयते. कॉम ने ही दी थी आपको यह खबर…

बागेश्वर ब्रेकिंग : शिकारी खुद ही होगया शिकार, दो अन्य साथियों के साथ जंगल में शिकार को गये युवक की गोली लगने से मौत

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *