बागेश्वर ब्रेकिंग : धरने पर नहीं बैठे मिले कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्य तो जितने मुंह उतनी बातें, पर अपने ही बयान में उलझ गईं बसंती देव, यह थी वजह

बागेश्वर। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में कई दिनों से धरने पर बैठे विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों का अचानक धरना स्थल से गायब हो जाना अब विवादों में आ गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज पूर्वाह्न मीडिया को बताया कि यहां न बैठे मिलने का मतलब है कि धरना दे रहे विपक्ष ने धरना स्थगित कर दिया है। यह बात निकली तो दूर अपने अपने घरों में बैठे नाराज सदस्यों तक जा पहुंची उन्होंने तुरंत इसका जवाब मीडिया को दिया उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के अभियंता ने शनिवार और रविवार को पूरे कार्यालय परिसर में सैनेटाइजेशन करने का पत्र जारी किया था। इस वजह से उन्होंने धरना दो दिन के लिए टाला और अब वे सोमवार से फिर धरने प बैठेंगे। उन्होंने कहा कि धरना समाप्त करने की कोई वजह तो जिला पंचायत अध्यक्ष बताएं।

दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव के आज अपने कुछ ​अधिकारियों के साथ कार्यालय के बाहर दिखने पर मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी। बात कांग्रेस समर्थित सदस्यों के धरने की आई तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज वे यहां नहीं है। उन्होंने इसकी कोई सूचना भी नहीं दी है। लगता है उन्होंने अपना धरना स्थगित कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे आंदोलनरत जिला पंचायत सदस्यों से नाराज नहीं है। धरना खत्म हो गया तो अब विकास की बात की जाएगी।

काशीपुर ब्रेकिंग : कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर युवती से दुष्कर्म और फिर जबरन शादी, मां बेटे पर केस

इसके बाद पत्रकारों ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन परिहार समेत कई लोगों को फोन करके मामले की वास्तविकता जानने का प्रयास किया तो पता चला कि सैनेटइजेशन की वजह से उन्होंने दो दिन के लिए धरना स्थगित किया है। वैसे भी धरना सिर्फ कार्यालय दिवसों के दौरान करने का ही ऐलान किया गया था। अब जब अभियंता की ओर से भेजे गए पत्र में पूरे कार्यालय परिसर का सैनेटाइजेशान करने का ऐलान किया गया था तो यह काम कार्यालय को खोलकर तो हो नहीं सकता।
इसलिए उन्होंने भी अपना धरना दो दिनों के लिए टाल दिया अब वे सोमवार से पुन: धरने पर बैठेंगे।

जिला पंचायत की सदस्य गोपा धपोला ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष की टिप्पणी को बचकानी करार देते हुए कहा कि वे इसी तरह लोगों को बरगलाती रहती है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा कैसे संभव है कि पूरे कार्यालय परिसर को सैनेटाइजेशन हो रहा है और उन्हें धरना स्थगित होने की वजह पता नहीं है। जबकि अभियंता के पत्र की एक प्रति जिला पंचायत अध्यक्ष के भी भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रोहड़ू ब्रेकिंग : जांगला में टिपरोली के प्राइमरी स्कूल में खेल रहे बच्चों पर गिरी पुराने शौचालय की दीवार, चार बच्चे घायल

कोरोना पर केंद्र ने फिर चेताया : अगले 125 दिन बेहद अहम, मास्क से न करें परहेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *