बागेश्वर ब्रेकिंग : बहेड़ी से आकर कौसानी में चला रहे थे नशे का कारोबार, दो युवकों से दो लाख की स्मैक बरामद
बागेश्वर। बागेश्वर जिले की कौसानी पुलिस ने यूपी के बहेड़ी से यहां आकर युवा पीढ़ी को स्मैक जैसे नशे का आदी बना रहे दो युवकों को दो लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कौसानी थानाध्यक्ष निधि शर्मा, अपनी टीम के आरक्षी दीपक रावत, कुलदीप आर्या व प्रियंका के साथ गश्त पर थी। इसी दौरान हिमालय होटल कौसानी से 50 मीटर आगे उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उनसे पूछताछ पर पता चला कि उनमें से एक 19 वर्षीय राशिद व दूसरा 23 वर्षीय का मोहिद है। दोनों ही बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भौना गांव के रहने वाले हैं।
उनकी तलाशी में दोनों के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख सात हजार रूपये आंकी गई। राशिद के पास से 9 ग्राम और मोहिद के पास से 17 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ अलग अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।