सोलन ब्रेकिंग : प्रतिबंधित दवाइयों के जखीरे के साथ कार में बैठे चार युवक गिरफ्तार, तीन सोलन के गलानग गांव के हैं रहने वाले चौथा ऊना का निवासी

सोलन। सदर थाने के अंतरगत आने वाली पुलिस चौकी सपरून की टीम ने आंजी में आनंद टोयटा शोरूम के पास कार सवार चार युवकों के पास से प्रतिबंधित टैबलेट्स का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए चार में से तीन युवक गलानग के रहने वाले हैं।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि कल रात पुलिस चौकी सपरून की एक टीम गश्त व नाकाबन्दी के लिए आंजी में आनन्द टोयटा शो-रूम नजदीक मौजूद थी। इसी समय कुमारहट्टी की तरफ से आ रही एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। इस कार की तलाशी में टैपविल—100, टैपमैड—50, टैपएनडॉल हाड्रोक्लोराइड—50 व 100 एमजी की कुल 690 टैबलेट्स बरामद हुई।

इसके अलावा एस्ट्रोलो—10 की 90 टैबलेट्स भी बरामद हुई। कुल मिलाकर चारों युवकों के हवाले से कुल 780 प्रतिबंधित दवाओं की टेबलेट्स बरामद हुई। इन दवाओं को युवा वर्ग नशे के लिए उपयोग में लाने लगा था इसलिए इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि चारों युवकों में से कोई भी इन दवाओं को बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका इसलिए उन्हें प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों में सोलन के गलानग गांव निवासी 29 वर्षीय पंकज ठाकुर,यहीं के 25 वर्षीय अक्षय ठाकुर, गलानग के सेरी गांव के रहने वाले 39 वर्षीय पवन कुमार तथा ऊना जिले के जखेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय कर्ण कालिया शामिल हैं।इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में ड्रग एवं कास्मेअिक एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए मामले को आगामी जांच के लिये ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया गया है।आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *