बागेश्वर न्यूज : जिला पंचायत अध्यक्ष बोलीं – सभी कार्य हो रहे हैं नियमानुसार, पंचायती राज एक्ट के नियमों का दिया हवाला
बागेश्वर। जिला पंचायत में विपक्षी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन को अध्यक्ष ने विरोध की राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि सदन में जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह नियमानुसार किए जा रहे हैं। उन्होंने बिंदुवार आरोपों को नकारते हुए कहा कि मुददों पर बात मात्र विपक्षी सदस्यों से ही नहीं बल्कि पूर्ण सदन के मध्य की जाएगी। वे वार्ता को तैयार हैं, उनहोंने पूर्व अध्यक्ष हरीश ऐठानी से अपील की कि वे अपने कार्यकाल में बजट आवंटन का मूल्यांकन इस बार के आवंटन से करें।
बागेश्वर न्यूज : कांग्रेस नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पंचायती राज सचिव को भेजा ज्ञापन
जिपं विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलनरत सदस्यों ने आंदोलन से पूर्व मुझे कोई सूचना नियमानुसार नहीं दी। कहा कि उत्तराखंड पंचायत एक्ट के अनुसार नियोजन समिति का कार्यकाल दो साल का है परंतु यह इसे एक साल का बता रहे हैं। उन्होंने सदस्यों को पूर्व में प्रेषित प्रतियां दिखाते हुए कहाकि उनसे सात जून तक प्रस्ताव देने को कहा था परंतु किसी विपक्षी सदस्य ने प्रस्ताव नहीं दिए और इसकी अंतिम तिथि बीतने के बाद आठ जून से आंदोलन प्रारंभ कर दिया। वाहन चलाने के आरोप पर कहा कि वाहन जिपं के ही कर्मचारी से चलाया जा रहा है। वह महिला हैं उन्हें जिससे सुविधा होगी उस वक्त वह उससे वाहन चलवाएंगी। कहा कि कांग्रेस नेता व पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी किसी भी कीमत पर जिपं को बाधित करना चाहते हैं तथा अपने अन्य सदस्यों को गुमराह करके उनका अहित कर रहे हैं।
जिससे उनके राजनैतिक भविष्य के साथ ही संपूर्ण जिपं को नुकसान हो रहा है। कहा कि सदन में विपक्षी सदस्यों का व्यवहार भी अभद्रता पूर्ण रहा है। इनके द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्रता की गई है। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वे वार्ता को तैयार हैं परंतु वार्ता में पूरा सदन शामिल
होगा। इस दौरान भाजपा समर्थित सदस्य चंदन रावत, गोपाल किरमोलिया, पूरन गढिया, जनार्दन लोहुमी, प्रभा गडिया, नवीन नमन, भावना दोसाद, सुनीता आर्या उपस्थित थे।
भाजपा विपक्ष के झूठ का देगी हरसंभव जवाब : बिष्ट
बागेश्वर। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि अब तक भाजपा विपक्षी सदस्यों के आंदोलन को जिपं का मामला मानकर अध्यक्ष को इस पर निर्णय लेने को कही थी। परंतु जिस तरह से विपक्ष गठबंधन करके तथा अपने प्रदेश के नेताओं को इसमें शामिल कर रहा है, उसके बाद भाजपा इसका डटकर मुकाबला करेगी। कहा कि संगठन सत्य के साथ है तथा इस मुददे पर चुप नहीं बैठेगा।
कहा कि यदि पंचायत राज एक्ट गलत है तो विपक्षी इसे नियमानुसार चैंलेंज करे। कहा कि प्रशासन इस मामले में जांच करे जिसके लिए अध्यक्ष समेत भाजपा पूर्ण तैयार है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से जिपं में विरोध की राजनीति न करने की अपील की। कहा कि विपक्षी एक्ट का भलिभांति अध्ययन करें जिसमें नियोजन समिति का कार्यकाल दो साल का होने का उल्लेख है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20