बिलासपुर न्यूज: कंगना अच्छी अभिनेत्री लेकिन राजनीतिज्ञ नहीं, आपदा के समय कहां थीं : राजेश धर्माणी

सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल तकनीकी शिक्षा एवं नगर व ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी संसदीय चुनावों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रमों तथा केन्द्रीय भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को सामने रख कर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता कांग्रेस की उपलब्धियों ,सिद्धांतों और जनहितेषी नीतियों को सामने रख कर वोट करेगी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि पार्टी का हर सदस्य गाँव-गाँव में घर-घर जाकर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुकखू सरकार की एक के बाद एक जनहित में लिए गए निर्णयों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेंगे जबकि भाजपा के कुप्रचार को खंडित करेंगे जो स्वतन्त्रता व संविधान की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा के बड़े बड़े केन्द्रीय नेता इस बात का संकेत दे चुके हैं कि इस बार यदि केंद्र में फिर से भाजपा सत्ता में आई तो जनभावनाओं को कुचलने वाली संविधान व लोकतन्त्र विरोधी नीति और अधिक प्रकट होगी।

राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा केवलमात्र देश को विभाजित करने के एजेंडे को लेकर धर्म-जाति , मंदिर-मस्जिद और क्षेत्रवाद के नारे लेकर मतदाताओं को चुनाव में भ्रमित करके चुनाव जीतने का जुगाड़ भिड़ाती है ,किन्तु जनता अब उनकी इन कुचालों को भली-प्रकार समझ चुकी है। कांग्रेस पार्टी लोगों में स्पष्ट कर रही है कि भाजपा के केन्द्रीय नेता सत्ता के नशे में चूर होकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए विभिन्न प्रकार के ओछे हथकंडे अपना रही है जो वास्तव में प्रजातन्त्र में किसी नेता का न होकर किसी तानाशाह की नीति व भाषा का ही प्रकटीकरण है।

हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से पूछा कि उन्हें इधर-उधर की नहीं हांकने और मोदी की प्रशंसा के पुल बांधने की बजाए उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होने अपने तीन बार के सांसद काल में क्या क्या काम किया है जिनके नाम पर वह वोट मांग रहे हैं। वास्तव’ में उनका कार्यकाल इस क्षेत्र के लिए काले अध्याय के रूप में सभी को याद रहेगा।

मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रणौत बारे पूछे एक प्रश्न के उत्तर में राजेश धर्माणी ने कहा कि वह एक अच्छी अभिनेत्री तो हैं पर राजनेता नहीं। क्यों कि इस क्षेत्र में उनका प्रदेश के लिए कोई योगदान नहीं रहा है। जब प्रदेश पर इस शताब्दी की सबसे बड़ी आपदा आई थी और हजारों लोगों को तबाही का सामना करना पड़ा था तो उसका कोई सहयोग नहीं मिला था,जिसे लोगों ने बहुत गंभीरता से लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: नालागढ़ के एक चंगर क्षेत्र के अभिपुर गांव में भीषण अग्निकांड, खेतों में लगी आग बुझाते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

बैठक में अन्यों के अतिरिक्त पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर , पूर्व विधायक बाबूराम गौतम , राज्य महासचिव विवेक कुमार , राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा , राज्य महासचिव एडवोकेट प्रवीण शर्मा और देवराज भाटिया , एडवोकेट अनुराग , एडवोकेट भगत सिंह वर्मा , संदीप सांख्यायन ,प्रताप कौंडल , गौरव शर्मा और आशीष ठाकुर आदि शामिल थे |

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह में भिड़े दो पक्ष… महिलाओं से छेड़खानी, खाने को लेकर विवाद, जमकर हुआ हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *