बागेश्वर न्यूज : अब बीएड प्रशिक्षित महासंघ अतिथि शिक्षकों के विरोध में उतरा
बागेश्वर। बीएड प्रशिक्षित महासंघ अब अतिथि शिक्षकों के विरोध में उतर आया है। एक वर्चुअल बैठक के जरिए बीएड, टीइटी प्रशिक्षितों ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के निर्णय पर चर्चा की और प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री ने हाल में कहा था कि प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे।
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर की अध्यक्षता में महासंघ की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और शिक्षा विभाग प्राथमिक भर्ती करवाने में असफल रहा है। शिक्षा विभाग ने नौ नवंबर 2020 को 2288 पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जनपदवार निकाला। जबकि प्रदेशभर के सभी जनपदों में 35000 से 40000 आवेदन जिला शिक्षाधिकारी कार्यालयों में जमा हैं। पिछले नौ माह से भर्ती का वह इंतजार कर रहे हैं। विधायकों, शिक्षामंत्री, मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सरकार जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के प्राथमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के बयान की निंदा की। गतिमान भर्ती में प्राथमिक विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को शामिल करने की मांग की। इस मौके पर महासचिव बलबीर बिष्ट, प्रवक्ता राजीव चौहान, मनोज, जयंत, विवेक नैनवाल, हरीश आर्य, तारा जोशी, महेश पांडे, चंद्र प्रकाश, सोहन लाल, मीरा बसेड़ा विजय लक्ष्मी आदि मौजूद थे।