बागेश्वर न्यूज : अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष मर्तोलिया कल चार दिन के प्रवास पर आएंगे जिले में
बागेश्वर। उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया चार दिन के बागेश्वर भ्रमण कार्यक्रम के लिए जनपद में पहुंचेंगे। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई यानी कल सुबह 9 बजे वे हल्द्वानी से प्रस्थान कर सायं 5 बजे बागेश्वर पहुंचेंगे।
गजब उत्तराखंड : 24 घंटे के भीतर आए और गए हो गए मुख्यमंत्री धामी के तीन जन संपर्क अधिकारी
रात्रि विश्राम पीडब्लूडी गैस्ट हाउस बागेश्वर में करेंगे। 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे बागेश्वर बागनाथ मंदिर में पूजन एवं पौध रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे 12 बजे जौलकाण्डे में वृहद पौंध रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेेंगे उसके बाद 3 बजे ग्राम पंचायत लीली में पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। रात्रि विश्राम कपकोट में करेंगे। 17 जुलाई को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत दोबाड़ तोक कर्मी तोली में उद्यान विभाग की नर्सरी में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, बागेश्वर में करेंगे।
18 जुलाई को प्रात: 10 बजे नगर पालिका बागेश्वर के सभागार में अपनी धरोहर संस्था के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस बागेश्वर में करेंगे। 19 जुलाई की सुबह 9 बजे वे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।