रामनगर ब्रेकिंग : नैनीताल की डीएम वंदना पहुंची गर्जिया मंदिर, अग्निकांड में प्रभावित लोगों से मिलीं

रामनगर। यहां के प्राचीन गर्जिया मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकानों में भयंकर आग लगे की खबर पाकर नैनीताल की जिला उपायुक्त वंददा भी रामनगर पहुंची और पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आशसन दिया। यहां आग की भेंट चढ़ीं सभी दुकानें लकड़ी, कपड़ा और तिरपाल से बनी थीं। इन दुकानों में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और पूजा-पाठ की सभी सामग्री रखी जाती थीं।


घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रामनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में हुई आगजनी की घटना का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। यहां लगभग 30-35 दुकानें थीं। जो पूर्ण रूप से आगजनी की घटना में नष्ट हो गई हैं, जिनके स्वामियों द्वारा राहत सहायता की मांग की गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा यह राहत की बात है कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी के जख्मी या घायल होने का कोई मामला सामने आया है।

जिलाधिकारी ने घटना के प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा घटना में हुए नुकसान का आकलन कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने मंदिर समिति और व्यापारियों को समझाया कि मंदिर के आस पास दुकानों को लगाने की व्यवस्था में खामियों को पहचान कर उनमें सुधार करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो।

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति गिरिजा देवी मंदिर के अध्यक्ष और सदस्यों को भी व्यवस्था में सुधार करने की निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रामनगर राहुल शाह, एसडीओ वन विभाग रामनगर पूनम कैंथोला, पुलिस और वन विभाग के साथ ही राजस्व विभाग टीम भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *