आस्था…#बागेश्वर : रातभर भक्तों ने बहाई भजनों की सुर सरिता
बागेश्वर। नवरात्र के दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। कुछ स्थानों पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव पर नवरात्र की पहली शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। रातभर भक्तों ने भजनों की सुर सरिता बहाई। नगर के चंडिका मंदिर, उल्का मंदिर में भक्तों की भीड़ रही।
जौलकांडे गांव के धुआंधारा तोक में हरीशी जोशी व नंदाबल्लभ जोशी परिवार द्वारा बनाए गए
मंदिर में भगवान गंगानाथ मंदिर का शुभारंभ पं रमेष चंद्र लोहुमी ने किया।
इस अवसर पर मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान राजन शर्मा, बसंत शर्मा, भुवन शर्मा आदि उपस्थित थे।
उधर, कपकोट में श्रीश्री हरिनाग देवता में पपोली गांव के ग्रामीणों ने भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की। ग्रामीणों ने बताया कि
मूर्ति व मंदिर के स्थापना में हल्दीराम कंपनी के एमडी नारायण सिंह
पपोला, कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह पपोला, रतन पपोला, भगवत पपोला,
प्रवीन पपोला आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पपोली, सुंदिल,
परगड आदि गांवों के ग्रामीण शामिल रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI